पटना: कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद नेताओं ने पटनासिटी गाय घाट के पास एक दिवसीय धरना दिया. धरना प्रदर्शन में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- अपनों से घिर गई सरकार: सवालों की फेका-फेकी पर सत्ता पक्ष ने घेरा तो अध्यक्ष ने निकाला 'रास्ता'
''नीतीश और सुशासन की सरकार में कमर तोड़ महंगाई बढ़ गई है. वहीं, बेरोजगारी से युवा वर्ग परेशान हैं. लगातार पेट्रोलियम पदार्थ और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद एक दिवसीय धरने के जरिए सरकार को जगाने का काम कर रही है''- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद
23 मार्च को विधानसभा का घेराव
वहीं, राजद के वरिष्ठ और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचते बेचते अब देश बेच रहे हैं. राष्ट्रीयकरण से निजीकरण कर बेरोजगारी फैला रहे हैं. आगामी 23 मार्च को गांधी मैदान से राजद नेता और कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे.