पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में आज राष्ट्रीय जनता दल की अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई. बैठक में रास्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप समेत कई लोग मौजूद थे.
सदस्यता अभियान को लेकर लगातार राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ट की बैठक की जा रही है. आज यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नए सरकारी आवास पोलो रोड में की गई. बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद तेजप्रताप यादव भी शामिल होने पहुंचे.
आरजेडी की अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक
मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ट के कार्यकर्ताओं से बातचीत की जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई. बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई. मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कई नेताओं ने अपनी राय रखी और सदस्यता अभियान को और तेज गति देने की बात कही.
तेजस्वी यादव के नये आवास पर हुई बैठक
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आवासीय पता बदल गया है. 5, देशरत्न मार्ग का बंगला खाली करने के बाद अब वो अपने नए आवास 1, पोलो रोड में शिफ्ट हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने गृह प्रवेश के साथ अपना ठिकाना बदल लिया है. इस बंगले में पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी रहते थे.
सदस्यता अभियान के दौरान 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य
राजद का सदस्यता अभियान 9 अगस्त से शुरू हुआ है जो 10 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान पार्टी ने 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर लगातार पार्टी की बैठक आयोजित की जा रही है. तेजस्वी यादव के पटना लौटने के बाद पार्टी की कई बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हो चुकी है.