पटनाः महागठबंधन में सीट बंटवारे से नाराज पालीगंज के आरजेडी कार्यकर्ताओं ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के बाहर थाली बजाकर हंगामा किया. कार्यकर्ता पालीगंज सीट वाम दल के खाते में जाने आक्रोशित हैं, इस सीट से आरजेडी उम्मीदवार दीनानाथ को मैदान में उतारने की मांग कर रहे हैं.
'...तो महागठबंधन के उम्मीदवार का करेंगे विरोध'
राबड़ी आवास के बाहर थाली बजा रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे नेता लालू यादव हैं, जो कि रांची जेल में बंद हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नींद में हैं, उन्हें जगाने के लिए हम थाली बजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पालीगंज विधानसभा सीट से आरजेडी का उम्मीदवार नहीं उतारा गया तो हम लोग महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करेंगे.
'सीएम बनने वाला काम नहीं कर रहे तेजस्वी'
तेजस्वी को सीएम बनाने के सवाल पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह खुद सीएम बनने वाला काम नहीं कर रहे हैं. जिस तरह से सीट शेयरिंग किया गया है. उससे आरजेडी को नुकसान होगा.
बता दें कि महागठबंधन में हुए सीट शेयरिंग के तहत आरजेडी को 144, कांग्रेस को 77 और वाम दलों को 29 सीटें मिली हैं. सीट बंटवारे के इस फॉर्मूले से आरजेडी के 6 विधायक बेटिकट हो गए हैं. जिसके बाद से उनके समर्थक बगावत पर उतर गए हैं.