पटनाः राजधानी में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए है. साथ ही नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय के बाहर आगजनी कर पुलिस वाहन को भी रोक दिया है.
एनआरसी और सीएए का विरोध
राजद कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन अधिनियम का उग्र विरोध कर रहे हैं. प्रदेश कार्यालय के समक्ष रास्तों को कार्यकर्ताओं ने बाधित कर दिया है और सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं.
यें भी पढ़ेः 14 दिवसीय दौरे पर बोधगया पहुंचेंगे दलाई लामा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
कार्यकर्ताओं का क्या है कहना
कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार काला कानून वापस ले. कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी नहीं चाहिए. हमें रोजगार चाहिए.