पटना: युवा राजद आज बिहार विधानसभा का घेराव कर रहा है. राजद के इस घेराव कार्यक्रम भाग लेने के लिए पूरे बिहार से राजद कार्यालय पटना के राजद कार्यालय पहुंचे हुए हैं. इस दौरान ईटीवी के संवाददाता ने इन कार्यकर्ताओं से बात की. राजद के घेराव में भाग लेने आए राजद कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि जिस तरह से भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ी है निश्चित तौर पर इसी को लेकर आज हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे. राजद कार्यकताओं का आरोप है कि एक तो सरकार महंगाई बढ़ा रही है वहीं दूसरी ओर सरकार नौकरी देने में भी जातियता कर रही है.
इसे भी पढ़ें: RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
'जबतक सरकार वादे पूरे नहीं करती प्रदर्शन करते रहेंगे'
संसद घेराव में भाग लेने पहुंचे राजद कार्यकता राजद के
विधानसभा घेराव में भाग लेने पहुंचे कार्यकताओं की माने तो प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उनका कहना है कि जब तक सरकार बिहार से बेरोजगारी दूर नहीं करती है, हम लोग आंदोलन करते रहेंगे. इस दौरान घेराव में भाग लेने पहुंचे पूर्णिया के राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार ने ईटीवी से कहा कि सरकार सिर्फ झूठे वादे कर रही है, सच्चाई यही है कि बिहार में सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, लोग त्रस्त हैं.वहीं पूर्णिया से ही आए अमरदीप और सनी यादव भी नीतीश कुमार को घेरते हुए नज़र आएं. उनका कहना था कि जब तक सरकार चुनाव में किये गए वायदे पूरे नही करेगी हमलोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते रहेंगे. उनका कहना था कि झूठे वादे करनेवाली सरकार को हमलोग छोड़ने वाले नही है. हमलोग ऐसी सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
राजद के मार्च को पुलिस ने रोका
संसद घेराव में भाग लेने पहुंचे राजद कार्यकता वहीं दूसरी ओर ताजा खबर आ रही है कि विधानसभा का घेराव करने जा रहे राजद कार्यकता
नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ गए हैं. ऐसे में उन्हें रोकने के लिए मजबूरन पुलिस वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है. वहीं इसपर भी नहीं मानने पर पुलिस ने राजद कार्यकताओं पर लाठियां भी बरसाई हैं.