पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी क्रम में आरजेडी में टिकट लेने वाले कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से लेकर राबड़ी हाउस के बाहर तक डेरा जमाए हुए हैं. वहीं रमा सिंह के आरजेडी में एंट्री होने की खबर ने पार्टी के अंदर ही घमासान मचा कर रख दिया है. बता दें कि बुधवार को महनार विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राबड़ी हाउस के बाहर जमकर रमा सिंह का विरोध किया.
विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए देर शाम तेजस्वी यादव राबड़ी हाउस के बाहर निकल कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान महनार से आए कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के सामने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के सामने रमा सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध भी दर्ज कराया. दरअसल टिकट की चाह रखने वाले आरजेडी नेता हर दिन राबड़ी हाउस के बाहर जमा होते हैं. आज भी कई कार्यकर्ता अपना बायोडाटा लेकर राबड़ी हाउस पहुंचे थे.
'उचित उम्मीदवारों को दिया जाएगा टिकट'
तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी लोगों को पार्टी के सामने अपनी दावेदारी रखने का अधिकार है. वहीं सभी बिंदुओं पर विचार कर पार्टी निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी ए टू जेड लोगों की पार्टी है. राबड़ी आवास के बाहर सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि उचित उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा. हालांकि पार्टी सभी जमा किए गए बायोडाटा पर गौर जरूर करेगी.