पटना: मसौढ़ी प्रखंड में राजद के एक दिवसीय धरने के दौरान कार्यकर्ताओं में आपसी सहमति का अभाव देखा गया. धरना स्थल पर ही राजद कार्यकर्ता ने कई घंटों तक आपस में हंगामा किया. इसके बाद राजद के वरिष्ठ नेताओं ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया.
इस हंगामे की सूचना धनरुआ प्रखंड कार्यालय में धरने पर बैठी राजद विधायक रेखा देवी को मिली. इसके बाद वे कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में पहुंची. लेकिन काफी देर समझाने के बावजूद भी कार्यकर्ताओं में आपस में कोई सहमति नहीं बनी. इसके बाद राजद विधायक धरना स्थल से वापस लौट गई.
राजद ने किया हंगामा
मसौढ़ी में राजद परिवार में इस तरह के व्यवहार को देखकर स्थानीय लोग भी परेशान थे. वहीं, लोगों का कहना है कि धरने के दौरान कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर सहमति नहीं बन रही थी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.