ETV Bharat / state

पटना में पार्टी कार्यालय के सामने ही RJD कार्यकर्ताओं ने की आगजनी, रोड जाम से लोगों की बढ़ी परेशानी - बिहार बंद का असर

बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे और विपक्ष के नेताओं को जबरदस्ती बाहर निकाले जाने के बाद विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में आज बिहार बंद किया गया है. राजधानी में सुबह से ही बंद व्यापक असर दिख रहा है.

बिहार बंद
बिहार बंद
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 12:16 PM IST

पटना: बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल आरजेडी ने बिहार बंद का अह्वाहन किया है. बंद को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह रोड जाम और आगजनी कर रहे हैं. वीर चंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय के सामने भी कार्यकर्ताओं ने रोड को जाम कर दिया है और आगजनी कर विरोध जता रहे हैं. पुलिस विधायक के खिलाफ आरजेडी का बंद है.

ये भी पढ़ें- Live Update: बिहार बंद का असर, रेल और सड़क सेवा प्रभावित

बंद का व्यापक असर
साथ ही बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर भी आरजेडी ने बंद किया है. पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के सामने वाले रोड से किसी को आने जाने नहीं दे रहे हैं. दरअसल राजद द्वारा पटना में प्रदर्शन और विधानसभा में हंगामा कर रहे राजद के विधायकों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है जिसको लेकर पहले सुबह से ही हाजीपुर में महुआ के राजद विधायक अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ सड़क पर उतरे हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नालंदा: ​सुबह से ही बंद को सफल बनाने में लगे हैं राजद कार्यकर्ता, आगजनी भी की

सड़कों पर आवागमन ठप
बहरहाल बिहार बंद का असर वैशाली जिले में व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है. सभी सड़कों पर यातायात ठप है और राजद कार्यकर्ता जगह-जगह आगजनी कर दुकानों और सड़कों पर आवाजाही बंद करा रहे हैं. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

पटना: बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल आरजेडी ने बिहार बंद का अह्वाहन किया है. बंद को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह रोड जाम और आगजनी कर रहे हैं. वीर चंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय के सामने भी कार्यकर्ताओं ने रोड को जाम कर दिया है और आगजनी कर विरोध जता रहे हैं. पुलिस विधायक के खिलाफ आरजेडी का बंद है.

ये भी पढ़ें- Live Update: बिहार बंद का असर, रेल और सड़क सेवा प्रभावित

बंद का व्यापक असर
साथ ही बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर भी आरजेडी ने बंद किया है. पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के सामने वाले रोड से किसी को आने जाने नहीं दे रहे हैं. दरअसल राजद द्वारा पटना में प्रदर्शन और विधानसभा में हंगामा कर रहे राजद के विधायकों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है जिसको लेकर पहले सुबह से ही हाजीपुर में महुआ के राजद विधायक अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ सड़क पर उतरे हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नालंदा: ​सुबह से ही बंद को सफल बनाने में लगे हैं राजद कार्यकर्ता, आगजनी भी की

सड़कों पर आवागमन ठप
बहरहाल बिहार बंद का असर वैशाली जिले में व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है. सभी सड़कों पर यातायात ठप है और राजद कार्यकर्ता जगह-जगह आगजनी कर दुकानों और सड़कों पर आवाजाही बंद करा रहे हैं. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.