पटनाः 19 जनवरी को सरकार की तरफ से जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाया जाना है. एक तरफ तैयारियां जोरों से चल रही है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां लगातार इस पर तंज कस रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला कर चुके हैं.वहीं, आरजेडी कार्यकर्ता आयोजन के दिखावे को लेकर विरोध जता रहे हैं.
मानव श्रृंखला निर्माण को लोकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा चुके हैं. जबिक आरजेडी कार्यकर्ताओं का मानना है कि सरकार ऐसा दिखावे के लिए कर रही है. इसके जरिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत की. आरजेडी कार्यकर्ताओं का स्पष्ट कहना है कि बेरोजगारी, मंहगाई राज्य की बड़ी समस्या है. अगर इस पर कोई मानव श्रृंखला का निर्माण होता तो वे सब जरूर साथ देते.
कहां गए लाखों पेड़?
आरजेडी कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस अपराध, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर मानव श्रृंखला बनती तो अच्छी बात होती. लेकिन इस मानव श्रृंखला में सरकारी धनराशि की भारी लूट होगी. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मनरेगा के तहत लगाये गए लाखों पेड़ का हिसाब भी मांगा. राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ जाएगी.
जनता को बरगला रही सरकार
आरजेडी प्रदेश कार्यालय के सामने मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम नीतीश अब तक कई मानव श्रृंखला बना चुके हैं. शराबबंदी और दहेजबंदी कितना सफल है किसी से छिपा नहीं है. दहेज प्रथा और बाल विवाह पर मानव श्रृंखला बनाई गई थी. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंकड़ों में देखे तो दहेज को लेकर सबसे ज्यादा हत्या बिहार में हुई है. सरकार मानव श्रृंखला के बहाने लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है. वहीं, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इसे सरकारी धनराशि का दुरुपयोग बताया है.