नई दिल्ली: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार जो तीन कृषि कानून लाई है वो किसान विरोधी है. देशभर के किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी का अपना किसान संगठन भी इसके विरोध में है.
'आंदोलन को दबाना चाहती है सरकार'
नवल किशोर ने कहा कि तानाशाह सरकार किसानों के आंदोलन को दबाना चाहती है. भारत एक कृषि प्रधान देश है. किसानों के विकास के लिये एमएसपी मौलिक चीज है. है. वह भी केंद्र सरकार किसानों को नहीं देना चाहती है. किसानों के मंडी को भी समाप्त करना चाहती है.
'किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस बर्बरतापूर्ण तरीके से उसको रोकने का प्रयास कर रही है. आरजेडी मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है और जब तक किसानों को हक नहीं दिलवाएंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे'- नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति मिल गई है. किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गयी है. वहीं, किसानों का एक गुट चाहता है कि सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे बॉर्डर पर आकर बात करें. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है.