पटना: राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि (Death anniversary of former CM Karpoori Thakur) के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को राजधानी के बापू सभागार में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- Politics of Karpoori Thakur: बिहार की राजनीति में जननायक कर्पूरी ठाकुर जरूरी, विरासत लूटने की पार्टियों के बीच होड़
कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम: इस संबंध में पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे और अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद और पदाधिकारी भी शामिल होगें. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य भर से पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं के साथ कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चलने वाले साथी भी इस कार्यक्रम में शामिल होगें.
"पटना के बापू सभागार में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम होगा, जिसका उद्घाटन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी शामिल होंगे."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी
कार्यक्रम को लेकर लगाए गए हैं पोस्टर और होर्डिंग: पटना के कई इलाकों में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर होर्डिंग और पोस्टर लगाये गए हैं. ज्ञात हो कि गत 24 जनवरी को भी राजद के द्वारा कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को मनाया गया था. आरजेडी ने इसे बड़े पैमाने पर मनाया था. राजधानी समेत पूरे प्रदेश में पार्टी ने व्यापक स्तर पर इसे मनाया था और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया था.