ETV Bharat / state

लाठी के बल पर बिहार बंद करना चाहता है RJD, होली की तैयारी कर रहे लोग होंगे परेशान: जीवेश कुमार - तेजस्वी यादव

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि आरजेडी लाठी के बल पर बिहार बंद करना चाहता है. पहले राजद का स्लोगन होता था "लाठी घुमावन, तेल पियावन" उसी पार्टी के लोगों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. ये लोग फिर बिहार बंद में लाठी घुमाएंगे. सरकार अशोभनीय घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी.

Labor Resources Minister Jeevesh Kumar Mishra
श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:05 PM IST

पटना: विपक्ष द्वारा शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इस पर सत्ता और विपक्ष की जुबानी जंग जारी है. इस कड़ी में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि आरजेडी लाठी के बल पर बिहार बंद करना चाहता है.

यह भी पढ़ें- अजब-गजब पॉलिटिक्स: 'मंदबुद्धि से परेशान है बिहार', सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे लालू के बेटे तेजस्वी यादव!

होली से पहले परेशान होंगे लोग
जीवेश कुमार ने कहा "दो दिन बाद बिहार ही नहीं देश का सबसे बड़ा पर्व होली है. राजद के बंद से बिहार के 12 करोड़ लोग परेशान होंगे. अगर उन्हें ज्यादा गुस्सा था तो होली के बाद बंद बुला सकते थे. उन्हें बंद की तैयारी का मौका भी मिल जाता."

देखें रिपोर्ट

मंत्री ने कहा "होली के समय बिहार बंद कर जनता को परेशान करने का निर्णय उचित नहीं है. तेजस्वी यादव यह दूसरी बड़ी भूल करने जा रहे हैं. मंगलवार को सदन में जो कुछ हुआ वह निंदनीय है. बिहार की जनता इसके लिए विपक्ष को माफ नहीं करेगी."

तेजस्वी को करना चाहिए था आसन का सम्मान
जीवेश कुमार ने कहा "सदन में जो कुछ हुआ उसका फुटेज सरकार के पास है. राजद के 70 साल के विधायक महिला विधायकों के साथ धक्का-मुक्की करके समय गिर गए. महिला विधायकों ने आसन को घेर लिया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हस्तक्षेप करना चाहिए था. उन्हें आसन के मान सम्मान का ख्याल करना चाहिए था, लेकिन तेजस्वी यादव खुद आसन पर चढ़ गए."

यह भी पढ़ें- महागठबंधन के बिहार बंद पर BJP का पलटवार, कहा- विपक्ष के रवैये से बिहार की जनता परेशान

पहले राजद का स्लोगन होता था "लाठी घुमावन, तेल पियावन" उसी पार्टी के लोगों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. ये लोग फिर बिहार बंद में लाठी घुमाएंगे. आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था की है. सरकार अशोभनीय घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी."- जीवेश कुमार मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री

यह भी पढ़ें- अपनी गलती छिपाने के लिए तेजस्वी ने बुलाया बिहार बंद: मंत्री रामसूरत राय

पटना: विपक्ष द्वारा शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इस पर सत्ता और विपक्ष की जुबानी जंग जारी है. इस कड़ी में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि आरजेडी लाठी के बल पर बिहार बंद करना चाहता है.

यह भी पढ़ें- अजब-गजब पॉलिटिक्स: 'मंदबुद्धि से परेशान है बिहार', सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे लालू के बेटे तेजस्वी यादव!

होली से पहले परेशान होंगे लोग
जीवेश कुमार ने कहा "दो दिन बाद बिहार ही नहीं देश का सबसे बड़ा पर्व होली है. राजद के बंद से बिहार के 12 करोड़ लोग परेशान होंगे. अगर उन्हें ज्यादा गुस्सा था तो होली के बाद बंद बुला सकते थे. उन्हें बंद की तैयारी का मौका भी मिल जाता."

देखें रिपोर्ट

मंत्री ने कहा "होली के समय बिहार बंद कर जनता को परेशान करने का निर्णय उचित नहीं है. तेजस्वी यादव यह दूसरी बड़ी भूल करने जा रहे हैं. मंगलवार को सदन में जो कुछ हुआ वह निंदनीय है. बिहार की जनता इसके लिए विपक्ष को माफ नहीं करेगी."

तेजस्वी को करना चाहिए था आसन का सम्मान
जीवेश कुमार ने कहा "सदन में जो कुछ हुआ उसका फुटेज सरकार के पास है. राजद के 70 साल के विधायक महिला विधायकों के साथ धक्का-मुक्की करके समय गिर गए. महिला विधायकों ने आसन को घेर लिया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हस्तक्षेप करना चाहिए था. उन्हें आसन के मान सम्मान का ख्याल करना चाहिए था, लेकिन तेजस्वी यादव खुद आसन पर चढ़ गए."

यह भी पढ़ें- महागठबंधन के बिहार बंद पर BJP का पलटवार, कहा- विपक्ष के रवैये से बिहार की जनता परेशान

पहले राजद का स्लोगन होता था "लाठी घुमावन, तेल पियावन" उसी पार्टी के लोगों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. ये लोग फिर बिहार बंद में लाठी घुमाएंगे. आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था की है. सरकार अशोभनीय घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी."- जीवेश कुमार मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री

यह भी पढ़ें- अपनी गलती छिपाने के लिए तेजस्वी ने बुलाया बिहार बंद: मंत्री रामसूरत राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.