मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार के कारण 150 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद जाकर अब विपक्ष जगा है. राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने जानकारी दी कि गुरूवार को पार्टी चमकी बुखार से मरे बच्चों के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने के साथ कैंडल मार्च निकालेगी. इसके अलावा 24 जून को राजद सभी 38 जिला मुख्यालयों पर धरना देगी.
बता दें कि आज राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के कार्यालय में नेताओं ने बैठक की. बिहार में हो रही मौतों पर सरकार को घेरने की रणनीति की चर्चा इस बैठक में की गई. इस मीटिंग में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, भाई वीरेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
जल्द वापस आयेंगे तेजस्वी यादव
बैठक में तय हुआ कि 20 जून को राष्ट्रीय जनता दल मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन करेगी. पटना के कारगिल चौक से गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति तक राजद का मार्च होगा. 23 मार्च को छात्र राजद राजभवन तक मार्च करेगा. इसके बाद 24 जून को पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी और सभी जिलों में डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद सभी जिलों के ज्ञापन को समेकित रूप से राज्यपाल को सौंपा जाएगा. वहीं तेजस्वी यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अपना इलाज करा रहे हैं और जल्द ही वापस आएंगे. वापस आने के बाद तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर का दौरा भी करेंगे.