ETV Bharat / state

RJD ने CM नीतीश को घेरा, कहा- 'सुन लीजिए, आपकी ये नौटंकी अब और बर्दाश्त नहीं' - राजद ने CM नीतीश पर निशाना साधा

बिहार में बढ़ते अपराध से बिगड़ते हालत के सबूत इतने खुले रूप में सामने आ रहे हैं कि राज्य सरकार अब उन्हें अपने किसी गढ़े हुए आंकड़ों के जरिये भी नकार नहीं सकती.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 2:05 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सार्वजनिक भाषणों में अपना ये पसंदीदा जुमला दुहराने से बचते हैं कि, राज्य में अमन-चैन और कानून का राज कायम है. लेकिन, आंकड़े बताते हैं कि यहां सबसे जघन्य अपराध यानी हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं ज़्यादा हो रही हैं. खासकर हत्याओं का सिलसिला काफी तेज हो गया है.

बिहार में अपराध और अराजकता को लेकर आरजेडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि सुन लीजिए मुख्यमंत्री, आपकी ये नौटंकी अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे.

आरजेडी ने लिखा- ' 'सुन लीजिए, आपकी ये नौटंकी अब और बर्दाश्त नहीं. सूबे के अफसर भी जानते हैं आप राजनीतिक रूप से खत्म है. कोई लोड नहीं ले रहा आपकी बातों का. आपकी नाक के बाल जो अधिकारी है न..वो सब भ्रष्टाचार के जनक है. वही अधिकारी जो चुनाव में जेडीयू प्रत्याशियों को चंदा देते हैं.'

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरी बार क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की थी. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को अपराध नियंत्रण से संबंधित सख्त निर्देश दिए गए हैं.

  • क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें.
  • विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेवारी है.
  • अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में हो रहे विकास कार्यों का वास्तविक लाभ लोगों को मिलेगा.
  • रात्रि गश्ती के साथ-साथ नियमित गश्ती भी अनिवार्य रूप से करें.
  • शराबबंदी का सख्ती से पालन करें, धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
  • ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं.
  • महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखें, उनके खिलाफ हो रहे अपराध में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें.
  • भूमि विवाद के समाधान के लिए सभी संबंधित अधिकारी नियमित रूप से बैठक करें.
  • सभी के सहयोग से बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे.

CM नीतीश के गृह जिले में अपराधियों का तांडव
बता दें कि शनिवार की देर रात सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के राजगीर में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए सामूहिक रूप से हिंसा की है. इस दौरान महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों को सड़को पर निकले आमलोगों पर लोहे के रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया गया. अपराधी हथियार से लैस थे. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. लेकिन हद तो तब हो गई जब सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस गश्ती टीम भी मौके से भाग गई.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सार्वजनिक भाषणों में अपना ये पसंदीदा जुमला दुहराने से बचते हैं कि, राज्य में अमन-चैन और कानून का राज कायम है. लेकिन, आंकड़े बताते हैं कि यहां सबसे जघन्य अपराध यानी हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं ज़्यादा हो रही हैं. खासकर हत्याओं का सिलसिला काफी तेज हो गया है.

बिहार में अपराध और अराजकता को लेकर आरजेडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि सुन लीजिए मुख्यमंत्री, आपकी ये नौटंकी अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे.

आरजेडी ने लिखा- ' 'सुन लीजिए, आपकी ये नौटंकी अब और बर्दाश्त नहीं. सूबे के अफसर भी जानते हैं आप राजनीतिक रूप से खत्म है. कोई लोड नहीं ले रहा आपकी बातों का. आपकी नाक के बाल जो अधिकारी है न..वो सब भ्रष्टाचार के जनक है. वही अधिकारी जो चुनाव में जेडीयू प्रत्याशियों को चंदा देते हैं.'

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरी बार क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की थी. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को अपराध नियंत्रण से संबंधित सख्त निर्देश दिए गए हैं.

  • क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें.
  • विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेवारी है.
  • अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में हो रहे विकास कार्यों का वास्तविक लाभ लोगों को मिलेगा.
  • रात्रि गश्ती के साथ-साथ नियमित गश्ती भी अनिवार्य रूप से करें.
  • शराबबंदी का सख्ती से पालन करें, धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
  • ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं.
  • महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखें, उनके खिलाफ हो रहे अपराध में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें.
  • भूमि विवाद के समाधान के लिए सभी संबंधित अधिकारी नियमित रूप से बैठक करें.
  • सभी के सहयोग से बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे.

CM नीतीश के गृह जिले में अपराधियों का तांडव
बता दें कि शनिवार की देर रात सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के राजगीर में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए सामूहिक रूप से हिंसा की है. इस दौरान महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों को सड़को पर निकले आमलोगों पर लोहे के रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया गया. अपराधी हथियार से लैस थे. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. लेकिन हद तो तब हो गई जब सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस गश्ती टीम भी मौके से भाग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.