पटनाः मोदी सरकार(Modi Government) के 7 साल पूरा होने पर राजद पूरे(Second anniversary of Modi govt.) पटना में और चौक चौराहे पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा(Poster war) है. पीएम मोदी (PM Modi) के 7 साल के कार्य को लेकर राजद चुटकी ली है. उन्होंने पोस्टर में लिखा, मोदी तेरे सात साल में जनता बेहाल हो गई है. राजद ने केंद्र सरकार के तमाम दावों को याद दिलाया है.
ये भी पढ़ें...पटना: विधायक दल के नेता की हत्या की नीयत से CPIM कार्यालय पर हमले का आरोप
देश के युवाओं को नहीं मिला रोजगार
राजद(RJD) ने अपने पोस्टर में कहा कि बीजेपी ने 2014 में जितनी भी घोषणा की थी. वह घोषणा एक भी अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. देश के युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हो पाया है. फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर पोस्टर में राजद ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे रही है. दूसरी तरफ महंगाई बढ़ाते जा रही है.
ये भी पढ़ें...ब्लैक फंगस के 16 नए मरीज मिले, 5 की हुई मौत
ना काला धन आया और ना ही बेरोजगारी दूर हुई
पेट्रोल और डीजल के साथ एलपीजी गैस भी महंगे हो गए हैं. राजद ने हमला करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन अभी तक विदेशों से ना तो काला धन आया और ना ही बेरोजगारी दूर हुई. वहीं, देश की जनता को बैंकों से लेकर श्मशान तक लाइन में लगना पड़ा. राजद ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत एशिया का सबसे बड़ा गरीब देश बन गया है.
निजीकरण को लेकर तंज
राजद ने अपने पोस्टर वार में मोदी सरकार पर आरोप लगाया है. उनके 7 साल के कार्यकाल में रेल, गेल, भेल, लालकिला, बीएसएनएल, एलआईसी, जहाज सहित अधिकांश सरकारी और अर्द्ध सरकारी कंपनियों को पूंजी पतियों के हाथ में सौंप दिया गया. तो वहीं मोदी सरकार के 7 साल को देश के लिए नाकाम बताते हुए राजद ने आरोप लगाया कि देश में महंगाई बढ़ी है. सरसो तेल 200 रुपए, एलपीजी 960 रुपए प्रति सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है.
'मोदी सरकार के 7 साल में जनता पूरी तरह से बेहाल हो गई है. केंद्र सरकार की तरफ से जितने भी वादे किए गए थे. एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, मोदी के संसदीय क्षेत्र में जनता बेहाल है. पीएम मोदी ने 2014 के चुनाव के समय बनारस में कहा था कि मुझे गंगा ने बुलाया है. उन्हें गंगा ने तो जरूर बुलाया है. लेकिन गंगा कि वह भलाई नहीं कर सके और गंगा में शवों का मेला जरूर लगा दिया' .-अरुण यादव, नेता राजद
अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी के तरफ से राजद के इस पोस्टर को लेकर क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है. लेकिन राजद इस पोस्टर के जरिए बिहार की सियासत को एक बार फिर गर्म कर दिया है. बता दें, भाजपा कार्यकर्ता वर्षगांठ को सेवा दिवस के तौर पर मना रहे हैं. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भाजपा ने केंद्र में पार्टी की सरकार की सातवीं वर्षगांठ को नहीं मनाने का फैसला किया है, लेकिन देशभर में राहत सामग्री का वितरण करेंगे.