पटना : किसानों के मुद्दे पर पटना के गांधी मैदान में धरना देने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के 18 नेताओं पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसको लेकर पार्टी ने सरकार पर हमला बोला है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, 'यह सरकार की घटिया मानसिकता दिखाता है. राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकतांत्रिक मर्यादा को कलंकित करने का काम किया है. उनके निर्देश पर पटना जिला प्रशासन ने आज जिस तरह से एफआईआरदर्ज की है, उससे यह साफ हो गया कि यह सरकार न केवल किसान विरोधी है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने वाली भी है.
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन पर बिहार में सियासत तेज, बोले तेजस्वी- धनदाता नहीं, खड़ा हूं अन्नदाताओं के साथ
'सरकार की इस कार्रवाई से राजद और महागठबंधन डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा.'- चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता
बता दें कि कृषि कानून को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के अन्य दलों ने गांधी मैदान के बाहर आज धरना दिया है। धरना में ना सिर्फ तेजस्वी यादव बल्कि मदन मोहन झा और रामनरेश पांडे समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए।