पटनाः सीएए को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में कई जगहों पर घेरा डालो डेरा डालो के तहत आंदोलनकारी 24 घंटे प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच राजद ने आंदोलनकारियों के पक्ष में आवाज बुलंद किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार को आंदोलन पर बैठे लोगों से बातचीत करनी चाहिए.
'देश के नागरिकों से लड़ने के मूड में है सरकार'
बता दें कि सीएए के खिलाफ जारी आंदोलन शहरों से निकलकर अब गांव तक पहुंच चुका है. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि जो लोग आंदोलन पर बैठे हैं, केंद्र सरकार को उनसे बात करके समाधान ढूंढना चाहिए. राजद नेता ने कहा कि अपने देश के नागरिकों से ही सरकार लड़ने के मूड में है.