पटनाः जेडीयू के जरिए जारी किए गए नए पोस्टर पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जेडीयू पोस्टर लगाने में ज्यादा एनर्जी दिखा रही है, अगर यही एनर्जी पार्टी काम में लगाती, तो आज यह नौबत नहीं आती.
आरजेडी ने जेडीयू पर किया पलटवार
राजधानी पटना में इन दिनों जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार लगातार जारी है. जेडीयू और आरजेडी के नेता पोस्टर के माध्यम से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक बार फिर से जेडीयू ने पोस्टर के माध्यम से तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. जेडीयू के पोस्टर को लेकर आरजेडी ने उसी अंदाज में उनपर पलटवार किया है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जेडीयू जितना एनर्जी पोस्टर लगाने में लगा रही है अगर यही एनर्जी काम में लगाई होती तो आज बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला होता. उनको पोस्टर लगाने की नौबत ही नहीं आती.
बेरोजगारी यात्रा पर जेडीयू का वार
बता दें कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा को लेकर जिस हाईटेक बस का प्रयोग करने वाले हैं, उस पर जेडीयू ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. जेडीयू के इस आरोप पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि हमने पहले ही बता दिया है कि एनडीए सरकार में एक लूट एक्सप्रेस है, एक झूठ एक्सप्रेस है, जो लोगों को बरगलाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते आ रहे हैं. जेडीयू सिर्फ भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है. लेकिन जब जांच की बारी आती है, तो उनके विभाग में सारे कागजात और चूहा उत्तर देते हैं.
ये भी पढ़ेंः 'बिहार में हो रही है होम डिलीवरी, नीतीश कुमार दिल्ली जाकर पढ़ा रहे हैं शराबबंदी का पाठ'
पोस्टर से गरमाई बिहार की राजनीति
बरहाल बिहार में चुनावी मौसम है. ऐसे में पोस्टर के माध्यम से राजधानी पटना की राजनीति गरमाई हुई है. आरजेडी और जेडीयू एक दूसरे पर पोस्टर के माध्यम से आरोप-प्रत्यारोप लगाते आ रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि जेडीयू के पोस्टर के बाद आरजेडी की तरफ से पोस्टर कब जारी होता है.