ETV Bharat / state

Sasaram Violence Case: 'दंगाईयों की तरह भाजपा वाले को भी भेजेंगे जेल'- राजद की चेतावनी - Bihar News

सासाराम में हिंसा मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा अक्रामक है. भाजपा के नेता सासाराम में धरना प्रदर्शन भी किया. इसको लेकर राजद ने भाजपा को चेतावनी दी है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के लोग धरना से दंगाईयों को संरक्षण दे रहे हैं. अगर वहां का माहौल बिगड़ा तो जिस तरह दंगाई जेल गए, उसी तरह भाजपा के लोगों को भी जेल भेजा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 5:36 PM IST

मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

पटनाः बिहार में हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी नहीं थम रहा है. खास कर जब से भाजपा के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी हुई है तब से भाजपा के नेता बिहार सरकार पर साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर सासाराम में भाजपा के नेता धरना प्रदर्शन किया. दूसरी ओर महागठबंधन के नेता भाजपा पर मुद्दाहीन राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. राजद ने भी इस मुद्दा को लेकर भाजपा के नेताओं पर निशाना साधा. राजद ने भाजपा को चेतावनी भी दी. कहा कि दंगाई की तरह भाजपा के लोगों को भी जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Nalanda Violence Case: 'हमारी गैर मौजूदगी में भगवान की मूर्ति अखाड़ा पहुंचा दी गई, सरकार की नीयत में खोट'

भाजपा का धरना आग में घी डालने के समानः राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में मुद्दाविहीन राजनीति कर रही है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है तो इन सब मुद्दे को लेकर लगातार कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. धरना-प्रदर्शन करते है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोकतंत्र में किसी को भी धरना देने या प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन जिस तरह भाजपा के नेता कर रहे हैं, वे आग में घी डालने के समान है. धरना देना लोकतंत्र का अधिकार है, लेकिन अगर कोई गड़बड़ी हुई तो जिस तरह दंगाई को जेल भेजा गया, उसी तरह भाजपा वाले को जेल भेजा जाएगा.

धर्म व जाति के नाम पर राजनीतिः प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के नीतीश और तेजस्वी की सरकार है. युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. बेरोजगार बीजेपी इस समय फिर से धर्म और जाति के नाम पर बिहार में राजनीति करना चाहती है, लेकिन जनता इस मुद्दे पर बीजेपी का साथ नहीं दे सकती है. उन्होंने कहा की बीजेपी के लोगों को समझना चाहिए कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. किसी भी हालात में धर्म के नाम पर जाति के जो लोग राजनीति कर रहे हैं, उन्हे सफलता नहीं मिलेगी.

'द केरला स्टोरी' को लेकर भी साधा निशानाः दूसरी ओर राजद प्रवक्ता ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि भाजपा का काम ही है लोगों के भावना को भड़का कर वोट लेना. जब भी चुनाव आती है, इस तरह का फिल्म बना दिया जाता है. बीजेपी लोगों के भावना को भड़काती है. जनता सब कुछ जान रही है, इससे उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है. जनता 9 साल का हिसाब मांग रही है. उन्होंने युवाओं और किसानों के लिए क्या किया?, इसका जवाब तो उन्हें देना हो होगा.

"भाजपा बिहार में मुद्दविहीन राजनीति कर रही है. भाजपा पूरी तरह से बेरोजगार हो गई है और नीतीश तेजस्वी की सरकार में यहां रोजगार है. बिहार में हिंसा हुई, नालंदा और सासाराम में हिंसक झड़प हुई और भाजपा सासाराम में जाकर दंगाईयों को संरक्षण दे रही है. धरना देकर आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. अगर कोई भी गड़बरी हुई तो जैसे दंगाई को जेल भेजा गया, उसी तरह भाजपा वाले को भी जेल भेजा जाएगा." -मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

पटनाः बिहार में हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी नहीं थम रहा है. खास कर जब से भाजपा के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी हुई है तब से भाजपा के नेता बिहार सरकार पर साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर सासाराम में भाजपा के नेता धरना प्रदर्शन किया. दूसरी ओर महागठबंधन के नेता भाजपा पर मुद्दाहीन राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. राजद ने भी इस मुद्दा को लेकर भाजपा के नेताओं पर निशाना साधा. राजद ने भाजपा को चेतावनी भी दी. कहा कि दंगाई की तरह भाजपा के लोगों को भी जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Nalanda Violence Case: 'हमारी गैर मौजूदगी में भगवान की मूर्ति अखाड़ा पहुंचा दी गई, सरकार की नीयत में खोट'

भाजपा का धरना आग में घी डालने के समानः राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में मुद्दाविहीन राजनीति कर रही है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है तो इन सब मुद्दे को लेकर लगातार कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. धरना-प्रदर्शन करते है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोकतंत्र में किसी को भी धरना देने या प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन जिस तरह भाजपा के नेता कर रहे हैं, वे आग में घी डालने के समान है. धरना देना लोकतंत्र का अधिकार है, लेकिन अगर कोई गड़बड़ी हुई तो जिस तरह दंगाई को जेल भेजा गया, उसी तरह भाजपा वाले को जेल भेजा जाएगा.

धर्म व जाति के नाम पर राजनीतिः प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के नीतीश और तेजस्वी की सरकार है. युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. बेरोजगार बीजेपी इस समय फिर से धर्म और जाति के नाम पर बिहार में राजनीति करना चाहती है, लेकिन जनता इस मुद्दे पर बीजेपी का साथ नहीं दे सकती है. उन्होंने कहा की बीजेपी के लोगों को समझना चाहिए कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. किसी भी हालात में धर्म के नाम पर जाति के जो लोग राजनीति कर रहे हैं, उन्हे सफलता नहीं मिलेगी.

'द केरला स्टोरी' को लेकर भी साधा निशानाः दूसरी ओर राजद प्रवक्ता ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि भाजपा का काम ही है लोगों के भावना को भड़का कर वोट लेना. जब भी चुनाव आती है, इस तरह का फिल्म बना दिया जाता है. बीजेपी लोगों के भावना को भड़काती है. जनता सब कुछ जान रही है, इससे उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है. जनता 9 साल का हिसाब मांग रही है. उन्होंने युवाओं और किसानों के लिए क्या किया?, इसका जवाब तो उन्हें देना हो होगा.

"भाजपा बिहार में मुद्दविहीन राजनीति कर रही है. भाजपा पूरी तरह से बेरोजगार हो गई है और नीतीश तेजस्वी की सरकार में यहां रोजगार है. बिहार में हिंसा हुई, नालंदा और सासाराम में हिंसक झड़प हुई और भाजपा सासाराम में जाकर दंगाईयों को संरक्षण दे रही है. धरना देकर आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. अगर कोई भी गड़बरी हुई तो जैसे दंगाई को जेल भेजा गया, उसी तरह भाजपा वाले को भी जेल भेजा जाएगा." -मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.