पटना: राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद सीताराम यादव, बीजेपी में शामिल हो गये हैं. उन्होंने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसे लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसा है.
पूर्व सांसद सीताराम यादव बीजेपी में शामिल
राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इसको लेकर बिहार में सियासत एक बार फिर गरमा गई है.
'इधर से उधर करने वाले लोगों को जनता अच्छे तरीके से जानती है और सही समय पर जवाब भी देती है. सीताराम यादव के बीजेपी में जाने से राजद के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सीताराम यादव एक्सपायरी दवा थे.'- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी पटना रेफर, जमालपुर कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार
'एनडीए गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इससे पहले भी पांच विधान पार्षद जदयू में गए थे. उनका क्या हाल हुआ सभी को पता है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं है, इसलिए वह इधर-उधर से नेताओं को बटोर के चलते हैं लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव सहित विभिन्न दलों के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गये हैं. सभी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित कई नेता मौजूद रहे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राजद के पूर्व सांसद और लालू यादव के बेहद करीबी रहे सीताराम यादव समेत राजद के कई नेता ने भाजपा का दामन थाम लिया.