ETV Bharat / state

कोरोना काल में राजनीति: राजद का आरोप- भाजपा और जदयू की लड़ाई में पिस रही जनता - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार सरकार ने कोरोना महामारी में जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. भाजपा और जदयू सरकार में शामिल हैं, लेकिन ये लोग कोरोना से निपटने के बदले आपस में लड़ रहे हैं. इन्हें जनता की चिंता नहीं है. इन लोगों ने काम नहीं किया अब जब आपदा आई है तो एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:52 PM IST

पटना: बिहार में एक तरफ कोरोना की वजह से आम लोग परेशान हैं. चारों तरफ हाहाकार मचा है. दूसरी तरफ भाजपा और जदयू के नेता आपस में माथा फोड़ रहे हैं. यह कहना है राष्ट्रीय जनता दल का. राजद ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान पर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के पलटवार को लेकर सवाल खड़ा किया है.

यह भी पढ़ें- BJP विधायक ने डॉक्टरों से लगाई गुहार, कहा- 'हाथ जोड़ता हूं, मरीजों को बचा लीजिए'

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा "एक तरफ बिहार में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. अव्यवस्था की वजह से लोगों की जान जा रही है. दूसरी तरफ भाजपा और जदयू एक दूसरे के पीछे पड़े हैं. लोगों की जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए."

देखें वीडियो

जनता को छोड़ दिया भगवान भरोसे
"बीजेपी और जदयू को एक मिनट के लिए भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. सरकार में शामिल दो दल आपस में भिड़े हुए हैं और जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. इनलोगों ने कोई काम नहीं किया. अब जब कोरोना महामारी की आपदा आई है तो एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इनको जनता की चिंता नहीं है."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

क्या है मामला?
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई नाइट कर्फ्यू की घोषणा का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विरोध किया है. उन्होंने कहा था कि बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाना कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए कारगर उपाय नहीं है. संजय जायसवाल के इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया और लिखा "जायसवाल जी, यह वक्त राजनीतिक बयानबाजी का नहीं है."

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट पर भिड़े भाजपा और जदयू के नेता, सुशील मोदी के प्रस्ताव को नीतीश ने किया मंजूर

पटना: बिहार में एक तरफ कोरोना की वजह से आम लोग परेशान हैं. चारों तरफ हाहाकार मचा है. दूसरी तरफ भाजपा और जदयू के नेता आपस में माथा फोड़ रहे हैं. यह कहना है राष्ट्रीय जनता दल का. राजद ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान पर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के पलटवार को लेकर सवाल खड़ा किया है.

यह भी पढ़ें- BJP विधायक ने डॉक्टरों से लगाई गुहार, कहा- 'हाथ जोड़ता हूं, मरीजों को बचा लीजिए'

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा "एक तरफ बिहार में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. अव्यवस्था की वजह से लोगों की जान जा रही है. दूसरी तरफ भाजपा और जदयू एक दूसरे के पीछे पड़े हैं. लोगों की जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए."

देखें वीडियो

जनता को छोड़ दिया भगवान भरोसे
"बीजेपी और जदयू को एक मिनट के लिए भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. सरकार में शामिल दो दल आपस में भिड़े हुए हैं और जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. इनलोगों ने कोई काम नहीं किया. अब जब कोरोना महामारी की आपदा आई है तो एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इनको जनता की चिंता नहीं है."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

क्या है मामला?
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई नाइट कर्फ्यू की घोषणा का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विरोध किया है. उन्होंने कहा था कि बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाना कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए कारगर उपाय नहीं है. संजय जायसवाल के इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया और लिखा "जायसवाल जी, यह वक्त राजनीतिक बयानबाजी का नहीं है."

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट पर भिड़े भाजपा और जदयू के नेता, सुशील मोदी के प्रस्ताव को नीतीश ने किया मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.