ETV Bharat / state

भूपेन्द्र यादव के बयान पर RJD का पलटवार, 'बीजेपी नेता अपनी औकात न भूलें' - BJP

बिहार में इन सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है. सभी दलों के नेता कह रहे हैं कि विरोधी दल के विधायक उनके संपर्क में हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों भूपेन्द्र यादव के आरजेडी में बड़ी फूट वाले बयान पर राजद प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर-

rjd
rjd reply
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:37 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों सभी पार्टियों के विधायक एक-दूसरे के दलों के संपर्क में हैं. चाहे बीजेपी हो या राजद या फिर जदयू और कांग्रेस सभी दलों के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं कि विरोधी दलों के विधायक उनके संपर्क में हैं. कभी भी कोई पार्टी टूट सकती है. इसी कड़ी में बीते दिन बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने बयान दिया था कि राजद के विधायक उनके संपर्क में हैं. खरमास बाद बड़ा उलटफेर होगा. जिस पर राजद नेता ने पलटवार किया है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी प्रभारी के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी भूपेन्द्र यादव के गीदड़ भभकियों से डरने वाली नहीं है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए एनडीए नेता ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

बीजेपी के गीदड़ भभकी
बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. रविवार को एक सेमिनार में बोलते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा था कि खरमास के बाद आरजेडी में बड़ी टूट होने वाली है. भूपेंद्र यादव के इस बयान पर आरजेडी ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के इस गीदड़ भभकी से आरजेडी डरने वाली नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता ने बीजेपी को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि ,'अगर बिहार में सरकार बचा सकते हैं तो बचा कर दिखाएं. बीजेपी ज्यादा झटपट करेगी तो आरजेडी खरमास में ही उनकी पार्टी का तहस-नहस कर देगी.

राजद
राजद प्रवक्ता

'बीजेपी के नेता अपनी हैसियत और औकात न भूलें. 30 सालों से बिहार में बीजेपी का कोई अपना बेस नहीं है. सिर्फ जोड़-तोड़ की राजनीति करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं. बिहार की जनता सब देख रही है. चुनाव के समय बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने की बात कही थी. अब अपनी बात पर चुप्पी साध रखी है. बिहार में कानून व्यवस्था चौपट है. अपराधीराज कायम हो गया है. भूपेन्द्र यादव को इस पर बोलना चाहिए, लेकिन वह आरजेडी को तोड़ने के सपना देख रहे हैं. उनका सपना ही रह जाएगा'.- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

देखें रिपोर्ट

बता दें कि रविवार को शहर के गेट पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित पटना महाराज जिला कार्यसमिति की बैठक हो रही थी. जिसमें बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि खरमास के बाद आरजेडी टूट जाएगी.

पटना: बिहार में इन दिनों सभी पार्टियों के विधायक एक-दूसरे के दलों के संपर्क में हैं. चाहे बीजेपी हो या राजद या फिर जदयू और कांग्रेस सभी दलों के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं कि विरोधी दलों के विधायक उनके संपर्क में हैं. कभी भी कोई पार्टी टूट सकती है. इसी कड़ी में बीते दिन बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने बयान दिया था कि राजद के विधायक उनके संपर्क में हैं. खरमास बाद बड़ा उलटफेर होगा. जिस पर राजद नेता ने पलटवार किया है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी प्रभारी के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी भूपेन्द्र यादव के गीदड़ भभकियों से डरने वाली नहीं है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए एनडीए नेता ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

बीजेपी के गीदड़ भभकी
बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. रविवार को एक सेमिनार में बोलते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा था कि खरमास के बाद आरजेडी में बड़ी टूट होने वाली है. भूपेंद्र यादव के इस बयान पर आरजेडी ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के इस गीदड़ भभकी से आरजेडी डरने वाली नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता ने बीजेपी को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि ,'अगर बिहार में सरकार बचा सकते हैं तो बचा कर दिखाएं. बीजेपी ज्यादा झटपट करेगी तो आरजेडी खरमास में ही उनकी पार्टी का तहस-नहस कर देगी.

राजद
राजद प्रवक्ता

'बीजेपी के नेता अपनी हैसियत और औकात न भूलें. 30 सालों से बिहार में बीजेपी का कोई अपना बेस नहीं है. सिर्फ जोड़-तोड़ की राजनीति करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं. बिहार की जनता सब देख रही है. चुनाव के समय बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने की बात कही थी. अब अपनी बात पर चुप्पी साध रखी है. बिहार में कानून व्यवस्था चौपट है. अपराधीराज कायम हो गया है. भूपेन्द्र यादव को इस पर बोलना चाहिए, लेकिन वह आरजेडी को तोड़ने के सपना देख रहे हैं. उनका सपना ही रह जाएगा'.- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

देखें रिपोर्ट

बता दें कि रविवार को शहर के गेट पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित पटना महाराज जिला कार्यसमिति की बैठक हो रही थी. जिसमें बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि खरमास के बाद आरजेडी टूट जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.