पटना: चुनावी साल में बिहार में सियासत तेज है. विपक्ष लगातार सरकार की नाकामियों को दिखाने में लगा हुआ है. इस क्रम में आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने डबल इंजन की सरकार को घेरा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में अब राक्षस राज देखने को मिल रहा है.
प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जिस तरह का शासन चल रहा है उससे सिर्फ और सिर्फ राक्षस राज की ही याद आती है. उन्होंने कहा कि बिहार की लाखों की आबादी बाढ़ से परेशान है. कोरोना ने उनकी जिंदगी पहले ही मुश्किल कर रखी है. दाने-दाने को मोहताज हताश परेशान जनता सरकार की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है लेकिन ना तो मुख्यमंत्री ना ही उनके अधिकारियों को जनता की फिक्र है.
तेजस्वी ने गिनाई थी सरकार की नाकामियां
बता दें कि बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा और मधुबनी के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी हालत को देखते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बिहार के लोग एक तरफ जिंदगी बचाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार में बैठे लोग राज भोग रहे हैं.