पटना: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. इसको लेकर राजद ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा ने जो खेला किया है. वह उसके लिए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दांव उल्टा पड़ जाएगा. बीजेपी चाहे लाख कोशिश कर ले लोकसभा चुनाव में भी उसे महाराष्ट्र में करारी हार मिलेगी और शिंदे सरकार भी विधानसभा चुनाव में जाएगी.उन्होंने कहा कि कल तक प्रधानमंत्री जिन पर 20 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे, आज वह जब बीजेपी के साथ मिल गए तो क्या वह सभी सदाचारी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सरकार हुई ट्रिपल इंजन, बुलेट ट्रेन की गति से भागने को तैयार- सीएम एकनाथ शिंदे
बीजेपी खरीद फरोख्त में माहिर: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी खरीद फरोख्त में माहिर है. जांच एजेंसियों का डर दिखाकर बीजेपी ने महाराष्ट्र में यह खेला किया है. लेकिन आने वाले दिनों भाजपा को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. बीजेपी इसी प्रकार करके हर जगह सरकार बनाती है. उन्होंने कहा कि अभी भी जनता कार्यकर्ता और नेता शरद पवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि कल तक इन्हीं नेताओं पर हजारों करोड़ के घोटालों का आरोप लगा रही थी क्या आज राशि कम हो गई.
जनता के दिलों से उतर चुकी है भाजपा: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा चाहे लाख प्रयास कर ले लेकिन भाजपा मुक्त भारत होकर रहेगा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ट्रिपल इंजन किस प्रकार क्रैश होता है 1 महीने पूर्व उड़ीसा में रेल हादसे में सभी ने देखा. सिंदे साहब का ट्रिपल इंजन का सरकार महाराष्ट्र में कुछ ही दिनों में आपस में टकराएगी और वहां की सरकार जाएगी.इस प्रकार का राजनीतिक खेल आकर भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का गला घोट रही है और इस कारण वह जनता के दिलों से उतर चुकी है.