पटना: बिहार में शिक्षकों का सेवा शर्त लागू करने का मामला तूल पकड़ रहा है. नीतीश कुमार की घोषणा के बाद मंगलवार को बिहार सरकार की तरफ से शिक्षकों की सेवा शर्त की घोषणा हुई. जिसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
आरजेडी ने कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षकों को बुरी तरह से निराश किया है. अगर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो हम शिक्षकों की सारी मांगे पूरी करेंगे. सरकार ने जिस तरह से सेवा शर्त लागू किया है, वो पूरी तरह चुनाव को देखते हुए किया गया है. फिर भी शिक्षकों में घोर निराशा है.
'शिक्षकों के साथ सरकार ने किया छल'
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षकों के साथ छल किया है. ना तो उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ दिया जा रहा है और ना ही उनकी सेवा शर्तों संबंधी मांग पूरी की गई है. शिक्षकों के साथ इस सरकार ने बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया है. लाठियां बरसाई है. एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. ये सभी बाते हमारे शिक्षक नहीं भूले हैं.