पटना: बिहार के नालंदा जिले में विकास की बयार है. बाकी हिस्सों में विकास की गति वैसी नहीं है जैसी नालंदा, बिहारशरीफ और राजगीर में है. आरजेडी ने यह कह कर मुख्यमंत्री की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.
मुख्यमंत्री की मंशा पर सवाल
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर वह 2020 में फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं तो बिहार की राजधानी पटना की जगह नालंदा होगी.
नालंदा मुख्यमंत्री का गृह जिला
आरजेडी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि नीतीश कुमार के पास अपना वोट बैंक नहीं है. वह दूसरे दलों के सहारे मुख्यमंत्री बनते आए हैं. बता दें कि नालंदा मुख्यमंत्री का गृह जिला है.