ETV Bharat / state

लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं - लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में बेल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में बेल मिल गई है. वहीं, लालू यादव के बाहर आने पर आरजेडी के महासचिव आलोक मेहता ने प्रतिक्रिया दी है.

आलोक मेहता
आलोक मेहता
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 2:38 PM IST

पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है. शनिवार को इस मामले की झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं, लालू यादव के बाहर आने पर आरजेडी के महासचिव आलोक मेहता ने प्रतिक्रिया दी है. आलोक मेहता राबड़ी आवास फूल लेकर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- लालू यादव को मिली बेल तो बेटी रोहिणी आचार्य बोलीं- देखो, देखो शेर आया

"यह पूरे देश की गरीब महरुम जनता के लिए इंतजार की घड़ी थी और वह घड़ी पूरी हुई. हम समझते है कि लालू यादव के बाहर आने से जनता में एक नये रक्त का संचार होगा. नयी भावना और नए उत्साह के साथ सिर्फ आरजेडी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि पूरा बिहार और पूरे देश की जनता उनके साथ काम करेगी."- आलोक मेहता, महासचिव, आरजेडी

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, लालू यादव के स्वागत को लेकर उन्होंने कहा कि माननीय नेता बहुत दिन बाद आ रहे हैं और उनके आने के बाद खुदबखुद शमा बधेंगा. साथ ही कहा कि अभी देखीए आगे क्या-क्या होता है. अभी तो शुरुआत है.

समर्थकों में जश्न का माहौल
लालू यादव को बेल मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. कई नेता पटना स्थित लालू यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं.आरजेडी अध्यक्ष को मिलने का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी स्वागत किया है. इसको लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है.

क्या है मामला?
बता दें कि लालू प्रसाद को चारा घोटाला के 4 मामले देवघर के, 1 चाईबासा, 2 दुमका और 1 मामले में निचली अदालत से सजा दी गई है. जिसमें 3 मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी थी. यह चौथा मामला है जिसमें जमानत मिलते ही वो अब जेल से रिहा हो जाएंगे. फिलहाल लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं इलाज करा रहे हैं.

पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है. शनिवार को इस मामले की झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं, लालू यादव के बाहर आने पर आरजेडी के महासचिव आलोक मेहता ने प्रतिक्रिया दी है. आलोक मेहता राबड़ी आवास फूल लेकर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- लालू यादव को मिली बेल तो बेटी रोहिणी आचार्य बोलीं- देखो, देखो शेर आया

"यह पूरे देश की गरीब महरुम जनता के लिए इंतजार की घड़ी थी और वह घड़ी पूरी हुई. हम समझते है कि लालू यादव के बाहर आने से जनता में एक नये रक्त का संचार होगा. नयी भावना और नए उत्साह के साथ सिर्फ आरजेडी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि पूरा बिहार और पूरे देश की जनता उनके साथ काम करेगी."- आलोक मेहता, महासचिव, आरजेडी

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, लालू यादव के स्वागत को लेकर उन्होंने कहा कि माननीय नेता बहुत दिन बाद आ रहे हैं और उनके आने के बाद खुदबखुद शमा बधेंगा. साथ ही कहा कि अभी देखीए आगे क्या-क्या होता है. अभी तो शुरुआत है.

समर्थकों में जश्न का माहौल
लालू यादव को बेल मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. कई नेता पटना स्थित लालू यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं.आरजेडी अध्यक्ष को मिलने का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी स्वागत किया है. इसको लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है.

क्या है मामला?
बता दें कि लालू प्रसाद को चारा घोटाला के 4 मामले देवघर के, 1 चाईबासा, 2 दुमका और 1 मामले में निचली अदालत से सजा दी गई है. जिसमें 3 मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी थी. यह चौथा मामला है जिसमें जमानत मिलते ही वो अब जेल से रिहा हो जाएंगे. फिलहाल लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं इलाज करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.