ETV Bharat / state

संजय जायसवाल के खिलाफ JDU एक्शन लेगी या कुर्सी के लिए सरेंडर करेगी : RJD

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के फेसुबक पोस्ट के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि अल्पसंख्यक समाज के द्वारा दलित समाज के लोगों पर लगातार अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. अब राजद ने जदयू पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि संजय जायसवाल पर सुसाशन बाबू एक्शन लेंगे?

राजद ने जदयू पर साधा निशाना
राजद ने जदयू पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:18 AM IST

पटना: राज्य में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशाली को लेकर सांसद और भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के फेसुबक पोस्ट के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अब RJD ने JDU पर निशाना साधते हुए जदयू प्रवक्ता से सवाल किया उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ उंगली उठाने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ अब वो क्या करेंगे. उन्होंने कहा था कि जो भी नीतीश के खिलाफ उंगली उठाएगा, उसकी उंगली को तोड़ दिया जाएगा. तो क्या जदयू अब उनके खिलाफ कोई एक्शन में लेगी या नतमस्तक होकर जनता को भ्रम में रखने की ही राजनीति करती रहेगी .

ये भी पढ़ें : BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उठाया 'दलितों पर अल्पसंख्यक के अत्याचार' का मुद्दा, JDU ने दिया ये जवाब

जनता को भ्रम में डाल रही एनडीए सरकार
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पार्टी के सांप्रदायिक एजेंडे के तहत अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ नफरत फैलाने की बातें करते हैं. जबकि हकीकत यह है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. ये सरकार सिर्फ गाल बजाने पर ही विश्वास करती है. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी राज्य बताने साथ कोरोना महामारी में हुई मौत से ध्यान भटकाने के लिए ही जदयू अब बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है.

'चाहे बिहार में विकास की बात हो, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार, कानून व्यवस्था का मामला हो हर मामले में डबल इंजन सरकार पूरी तरह से विफल है. उसी विफलता को छुपाने के लिए ही भाजपा और जदयू एक दूसरे पर दोषारोपण की राजनीति करके बिहार की जनता को भ्रम में रखना चाहती है. उन्होंने कहा कि जबकि यह सभी को पता है कि एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ना तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज कभी दे सकती है.' :- एजाज अहमद, राजद नेता

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : सांसद एडी सिंह की गिरफ्तारी पर संजय जायसवाल ने कहा- घोटालेबाजों से है राजद को प्रेम

नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की भद्द पिट गई
जद नेता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा को कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने से पहले उन्हें यह देखना होगा कि वह सत्ता की मलाई में बराबर के भागीदार हैं. आज जब बिहार का नीति आयोग के माध्यम से भद्द पिट गया तो दोनों पार्टियां अपने-अपने एजेंडे के तहत राजनीति करने के लिए सामने आ गई है. अगर नीतीश को लगता है कि बिहार का विकास विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज से ही हो सकता है तो वह भाजपा के साथ गलबहिया करके क्यों राजनीति कर रहे हैं. दोनों दल ऐसे आपदा के समय में भी राजनीति का अवसर तलाश करने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें- Education System in Patna: जिस स्कूल का लालू ने किया उद्घाटन, नीतीश सरकार में कैसे बन गया गैराज?

बहरहाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा प्रदेश सरकार पर पहले भी कई मुद्दों पर हमले करते रहे हैं. ऐसे में राजद जदयू को आइना दिखाते हुए सहानुभूति भी जता रहा है. आने वाले दिनों में यह कितना असरदायक साबित होगी. यह तो पता नहीं पर इसे राजनीतिक स्टैंड जरूर दिया जा सकता है.

पटना: राज्य में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशाली को लेकर सांसद और भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के फेसुबक पोस्ट के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अब RJD ने JDU पर निशाना साधते हुए जदयू प्रवक्ता से सवाल किया उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ उंगली उठाने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ अब वो क्या करेंगे. उन्होंने कहा था कि जो भी नीतीश के खिलाफ उंगली उठाएगा, उसकी उंगली को तोड़ दिया जाएगा. तो क्या जदयू अब उनके खिलाफ कोई एक्शन में लेगी या नतमस्तक होकर जनता को भ्रम में रखने की ही राजनीति करती रहेगी .

ये भी पढ़ें : BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उठाया 'दलितों पर अल्पसंख्यक के अत्याचार' का मुद्दा, JDU ने दिया ये जवाब

जनता को भ्रम में डाल रही एनडीए सरकार
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पार्टी के सांप्रदायिक एजेंडे के तहत अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ नफरत फैलाने की बातें करते हैं. जबकि हकीकत यह है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. ये सरकार सिर्फ गाल बजाने पर ही विश्वास करती है. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी राज्य बताने साथ कोरोना महामारी में हुई मौत से ध्यान भटकाने के लिए ही जदयू अब बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है.

'चाहे बिहार में विकास की बात हो, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार, कानून व्यवस्था का मामला हो हर मामले में डबल इंजन सरकार पूरी तरह से विफल है. उसी विफलता को छुपाने के लिए ही भाजपा और जदयू एक दूसरे पर दोषारोपण की राजनीति करके बिहार की जनता को भ्रम में रखना चाहती है. उन्होंने कहा कि जबकि यह सभी को पता है कि एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ना तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज कभी दे सकती है.' :- एजाज अहमद, राजद नेता

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : सांसद एडी सिंह की गिरफ्तारी पर संजय जायसवाल ने कहा- घोटालेबाजों से है राजद को प्रेम

नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की भद्द पिट गई
जद नेता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा को कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने से पहले उन्हें यह देखना होगा कि वह सत्ता की मलाई में बराबर के भागीदार हैं. आज जब बिहार का नीति आयोग के माध्यम से भद्द पिट गया तो दोनों पार्टियां अपने-अपने एजेंडे के तहत राजनीति करने के लिए सामने आ गई है. अगर नीतीश को लगता है कि बिहार का विकास विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज से ही हो सकता है तो वह भाजपा के साथ गलबहिया करके क्यों राजनीति कर रहे हैं. दोनों दल ऐसे आपदा के समय में भी राजनीति का अवसर तलाश करने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें- Education System in Patna: जिस स्कूल का लालू ने किया उद्घाटन, नीतीश सरकार में कैसे बन गया गैराज?

बहरहाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा प्रदेश सरकार पर पहले भी कई मुद्दों पर हमले करते रहे हैं. ऐसे में राजद जदयू को आइना दिखाते हुए सहानुभूति भी जता रहा है. आने वाले दिनों में यह कितना असरदायक साबित होगी. यह तो पता नहीं पर इसे राजनीतिक स्टैंड जरूर दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.