ETV Bharat / state

राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा- जब तक गतिरोध दूर नहीं होगा, सदन नहीं जाएंगे

विधानसभा की कार्यवाही से विपक्ष के अलग रहने के फैसले को राजद विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra) ने सही ठहराया. उन्होंने कहा कि जब तक गतिरोध दूर नहीं होता, तब तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे. सदन के बाहर प्रदर्शन करते रहेंगे.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 11:30 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की कार्यवाही में विपक्ष के शामिल नहीं होने को लेकर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra) ने कहा है कि जब तक सदन में गतिरोध दूर नहीं होता तब तक नेता प्रतिपक्ष सदन में नहीं जाएंगे. हम लोग सदन से बाहर ही रह कर प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सदन में विधायकों के साथ मारपीट की जाती है. ऐसे हालात में हम लोग सदन में क्यों जाएं? उसे लेकर जब हम लोग चर्चा करते हैं तो हमारी बातों को नहीं सुना जाता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से हुई मौत को हार्टअटैक से मौत बताने पर MLC ने सदन में मांगा जवाब, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच

भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि बिहार में एक जाति विशेष के लोगों को ही सरकारी नौकरी दी जा रही है. इस मामले को लेकर भी हम लोग सदन में चर्चा करने वाले थे लेकिन सरकार ने नहीं सुनी. वहीं, अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining)के मामले में अफसरों पर कार्रवाई को लेकर भी भाई वीरेंद्र ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि जो मुख्य रूप से दोषी अधिकारी हैं, जो मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द रहने वाले हैं, उन्हें बचाया गया है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है जिनका बालू माफियाओं से कोई संपर्क ही नहीं था. यह गलत है और सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. राजद नेता ने कहा कि पहले वहां के एसपी थे उनका तबादला कर दिया गया. इस तरह से सरकार ने अवैध बालू खनन मामले में कई अधिकारियों को बचाया है जो आरसीपी टैक्स दे रहे हैं.

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की कार्यवाही में विपक्ष के शामिल नहीं होने को लेकर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra) ने कहा है कि जब तक सदन में गतिरोध दूर नहीं होता तब तक नेता प्रतिपक्ष सदन में नहीं जाएंगे. हम लोग सदन से बाहर ही रह कर प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सदन में विधायकों के साथ मारपीट की जाती है. ऐसे हालात में हम लोग सदन में क्यों जाएं? उसे लेकर जब हम लोग चर्चा करते हैं तो हमारी बातों को नहीं सुना जाता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से हुई मौत को हार्टअटैक से मौत बताने पर MLC ने सदन में मांगा जवाब, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच

भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि बिहार में एक जाति विशेष के लोगों को ही सरकारी नौकरी दी जा रही है. इस मामले को लेकर भी हम लोग सदन में चर्चा करने वाले थे लेकिन सरकार ने नहीं सुनी. वहीं, अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining)के मामले में अफसरों पर कार्रवाई को लेकर भी भाई वीरेंद्र ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि जो मुख्य रूप से दोषी अधिकारी हैं, जो मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द रहने वाले हैं, उन्हें बचाया गया है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है जिनका बालू माफियाओं से कोई संपर्क ही नहीं था. यह गलत है और सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. राजद नेता ने कहा कि पहले वहां के एसपी थे उनका तबादला कर दिया गया. इस तरह से सरकार ने अवैध बालू खनन मामले में कई अधिकारियों को बचाया है जो आरसीपी टैक्स दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.