पटना: राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को देखकर बीजेपी के नेता बौखला गए हैं, इसीलिए कभी मुख्यमंत्री को लेकर कभी तेजस्वी यादव को लेकर तरह तरह का बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का जो संदेश बिहार से गया है उसका असर पूरे देश में दिख रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले राहुल गांधी से मिले केजरीवाल से मिले, अब ममता बनर्जी और अखिलेश जी से मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'नीतीश अगर PM पद के उम्मीदवार हुए तो BJP को 400 सीटें आएंगी'.. बोले सम्राट चौधरी
"जो हवा बिहार से चलती है उसका असर तो देश में होता ही है. जैसा हालत अभी देश में दिख रहा है उससे बीजेपी के नेता बौखलाहट में हैं. आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ममता दीदी और अखिलेश जी से मिलने गए हैं, तो इनको पेट में दर्द हो रहा है. वैसा इससे कुछ होनेवाला नही है जो संकल्प नीतीश जी ने लिया है उसे वो पूरा कर रहे हैं"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद
महंगाई बढ़ी है: एजाज अहमद ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार से परेशान है. पेट्रोल डीजल सहित अन्य खाद्य पदार्थ के दाम बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार चुप है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, सरकार चुप है. आप देखिए देश का हाल इन्होंने क्या बना रखा है. अब जब विपक्ष पूरे देश के इनके खिलाफ एकजुट हो रहे हैं तो इनके नेता एक मुहिम चलाकर इसे रोकने में लगे हैं.
विपक्ष एकजुट हो रहा हैः एजाज अहमद ने कहा कि देश में बड़ा परिवर्तन जब हुआ है बिहार ही अगुआ बना है. इस बार भी वही हो रहा है. निश्चित तौर पर जनता ने मन बना लिया है कि 2014 वाले अब 2024 में सत्ता में नहीं आएंगे. ये बात जनता ने भी गांठ बांध ली है. विपक्ष भी एकजुट होकर अब यह संदेश देने लगी है. गठबंधन का घटक दल होने के कारण राजद भी उनके साथ पूरे मजबूती से खड़ा है