पटना: जनता दल यूनाइटेड में शुक्रवार को कांग्रेस, आरजेडी और एलजेपी के नेता शामिल हुए. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और कहा है कि जदयू के पास नेताओं का कितना घोर अभाव है. यह उनके क्रियाकलापों से पता चल रहा है.
क्या कहते हैं मृत्युंजय तिवारी
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह जिन लोगों को लेकर जा रहे हैं. उनसे जदयू का कोई फायदा नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि चुनाव में जदयू की हार तय है. राजद नेता ने कहा कि जदयू का तीर अब गुजरे-जमाने की बात हो गई है. जनता मिसाइल लेकर बैठी है. इन्हें चुनाव में भगाएगी और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी.
बता दें कि आज कांग्रेस विधायक पूर्णिमा यादव, सुदर्शन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता भोला राय और रालोसपा के प्रवक्ता अभिषेक झा जेडीयू में शामिल हो गए.