पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार आरजेडी और जेडीयू के बीच में हुए डील को लेकर बयान दे रहे हैं. गुरुवार को भी उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई डील की है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है और साफ साफ कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपना दिल कहीं और लगा बैठे हैं. इसलिए उन्हें राजद और जदयू के बीच में डील की बात नजर आ रही है.
बोले आरजेडी प्रवक्ता- 'जेडीयू से हुई है हमारी डील': मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारी डील हुई है. हमारी डील सिर्फ यही है कि भारतीय जनता पार्टी को सरकार से बाहर करना है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को गद्दी से नीचे उतारना है. साथ ही बिहार के 20 लाख नौजवानों को रोजगार देना है. बिहार का विकास करना है. इन्हीं सब बातों को लेकर जदयू और राष्ट्रीय जनता दल के बीच में डील हुई है. उपेंद्र कुशवाहा जो बात बार-बार कर रहें हैं, हमें लगता है कि वह अपना दिल किसी और से लगा बैठे हैं और राजद जदयू को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है की वो भाजपा की भाषा बोल रहे हैं.
'चाचा नीतीश का आशीर्वाद भतीजे तेजस्वी के लिए है': आरजेडी प्रवक्ता से जब पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के बात जो नीतीश कुमार कर रहे हैं उससे जनता दल यूनाइटेड कमजोर हो रही है. उपेंद्र कुशवाहा साफ साफ कह रहे हैं कि लव-कुश समीकरण कमजोर पड़ रहा है. मुख्यमंत्री को इन सब बातों पर जवाब देना चाहिए. इसको लेकर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को याद नहीं है कि पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ थे. बावजूद इसके राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ा दल के रूप में बिहार में चुनाव जीतकर आया था. जनता का आशीर्वाद तेजस्वी यादव को मिला था. आज अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाचा के रूप में अपने भतीजा को आशीर्वाद दे रहे हैं तो इसमें गलत कहा है.
"जनता ने बीते चुनाव में तेजस्वी यादव को पूरी तरह से आशीर्वाद दिया था. इसमें उपेंद्र कुशवाहा को पता नहीं क्या लग रहा है क्यों इस बात को लेकर उन्हें बौखलाहट है. यह हमें नहीं पता है लेकिन उन्हें यह जरूर बताना चाहिए कि जो समाजवादी अंश और वंश की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते हैं या तेजस्वी यादव करते हैं, उसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा में बौखलाहट क्यों है? हमें लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा सांप्रदायिक ताकतों की गोद में खेल रहे हैं. यही कारण है कि इन सब बातों को लेकर वे बौखला गए हैं."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
उपेंद्र कुशवाहा ने डील का लगाया है आरोप: उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के साथ डील करने का आरोप लगा रहे हैं. 24 जनवरी को भी उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि महागठबंधन में जाने से पहले जेडीयू की आरजेडी के साथ क्या डील हुई है, नीतीश कुमार सबको बताएं. हम उनसे इस डील के बारे में जानना चाहते हैं.