पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या के बाद लागातर विपक्ष वर्तमान सरकार पर निशाना साधते आ रहा है. इसी क्रम में आज राजद कार्यकर्ता ने एक पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा है. जिस तरह एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब मुख्यमंत्री ने दिया था, पोस्टर के जरिये उस पर तंज कसा गया है.
बढ़ रहे अपराध पर तंज
मधुबनी में हुए बलात्कार कांड और रूपेश हत्याकांड को भी पोस्टर के जरिये दिखाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी के बीच बातचीत को बताया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री सुशील मोदी को बिहार में बढ़ रहे अपराध के बारे में बता रहे हैं.
सरकार अपराध रोकने में विफल
पोस्टर में दिखाया गया है कि जब मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को फोन कर दिल्ली से पटना आने का आग्रह कर रहे हैं, तो सुशील कुमार मोदी ये कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि मेरी मानिए आप अपराधी से आग्रह कीजिये जैसे हमने पितृपक्ष के समय किया था, अपराध कम होगा. कहीं ना कहीं इस पोस्टर में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है और वर्तमान सरकार को अपराध रोकने में विफल बताया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना: राज्यपाल फागू चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज करेंगे शहीदों की प्रतिमा का अनावरण
सरकार को घेरने की कोशिश
पत्रकार और मुख्यमंत्री के बीच अपराध को लेकर हुए सवाल और जवाब का भी जिक्र इस पोस्टर में किया गया है. बता दें एक बार फिर से राजद ने अपराध को लेकर पोस्टर के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश की है.