पटना: तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के लिये घोषणा पत्र जारी करते हुये बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही राजद ताड़ी को वैध(लीगल) कर देगी. साथ ही कहा सीएम रहते हुये लालू यादव ने ही ताड़ी पर से टैक्स हटाया था.
हालांकि, शराबबंदी कानून के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सीधा जवाब नहीं देते हुये कहा कि कानून में संशोधन तो होते ही रहते हैं. बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में राजद का घोषणा पत्र जारी किया. इसे प्रतिबद्धता पत्र का नाम दिया गया है. इस दौरान तेजप्रताप यादव मौजूद नहीं रहे.
हम शराबबंदी कानून को खत्म करने की बात कही थी
इससे पहले महागठबंधन के ही सहयोगी हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को तालीबानी फरमान करार दिया था. अपने घोषणा पत्र में जीतन राम मांझी ने इस कानून को खत्म करने की बात कही थी.
राजद के मैनिफेस्टो की मुख्य बातें:-
- आबादी के अनुपात में सबको मिले आरक्षण.
- सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण मिले.
- शोषित और वंचितों के लिए काम करेंगे.
- 2021 तक जातिगत जनगणना कराएंगे.
- हर थाली में रोटी और हर हाथ में कलम हमारी प्रथमिकता.
- 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करने की कोशिश.
- प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर.
- रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा.
- सामाजिक न्याय के साथ उतरेंगे चुनाव में.
- सरकारी नौकरियों में खाली पदों को भरेंगे.
- रोजगार के लिए राष्ट्रीय एक्शन प्लान बनाएंगे.
- अन्य राज्यों के साथ मिलकर भर्ती प्रक्रिया पर काम करेंगे.
- निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी.
- हर घर तक पहुंचे विकास.
- मंडल कमीशन के बचे सुझाव को लागू करेंगे.
- ताड़ी पर पहले जैसी व्यवस्था लागू होगी.
- न्याय योजना बनाएंगे जिससे बिहार को लाभ मिलेगा.