पटनाः बिहार में पोस्टरवार की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर आरजेडी ने सरकार के खिलाफ नया पोस्टर लगाया है. नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी के फोटो के साथ इस पोस्टर में लिखा 'लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार'.
पोस्टर पर टिकी बिहार की राजनीति
राजधानी पटना में पक्ष और विपक्ष के जरिए शुरू किया गया पोस्टर वार ताजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. अब बिहार की राजनीति पोस्टर पर आकर टिक गई है. पोस्टर के जरिए विरोधी पार्टी सरकार पर लगातार निशाना साधने में लगी है, तो सत्ताधारी जेडीयू भी कुछ पीछे नहीं है.
'2020, नीतीश फिनिश!'
आरजेडी ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ एक के बाद एक दो पोस्टर जारी किए हैं. जिसमें बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है, 'लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार'. इससे पहले मंगलवार को ही जारी एक पोस्टर में आरजेडी ने लिखा कि '2020, नीतीश फिनिश'. पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि 2020 में नीतीश कुमार फिनिश हो जाएंगे. साथ ही पोस्टर के जरिए 'नीतीश के 15 साल जनता बेहाल' का भी स्लोगन राजद कार्यकर्ताओं ने लगाया है.
ये भी पढ़ेंः RJD के पोस्टर पर JDU का जवाब- 'घपला, घोटाला, इरादा, भ्रष्टाचार के जन्मदाता की अंतहीन कहानी'
जेडीयू ने भी किए थे विपक्ष पर हमले
वहीं, जेडीयू भी विपक्ष पर पोस्टर के जरिए वार करने में चूक नहीं रही है. जेडीयू ने बीते दिनों जारी अपने पोस्टर में ‘हिसाब दो-हिसाब लो’ लिखा था. वहीं, जवाबी पोस्टर में आरजेडी ने ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’ लिखा. आरजेडी नेताओं का कहना है कि हम लोग पोस्टर के जरिए सरकार से सवाल कर रहे हैं. लेकिन सरकार में बैठे लोग कुछ जवाब नहीं दे रहे हैं. हम तब तक सवाल पूछते रहेंगे जब तक जवाब नहीं मिल जाता.