पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. हालांकि किसी भी गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है. लेकिन नेता सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी को लेकर बात कहने लगे हैं. कल कांग्रेस पार्टी ने सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने की बात कही. वहीं महागठबंध में आपसी तालमेल न होने को लेकर चर्चा शुरू हो गई.
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान को तोड़ मरौड़ कर दिखाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी जिस 243 सीटों पर तैयारी की बात कह रही है. वो गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए तैयारी की बात कह रहे है क्योंकि कांग्रेस पार्टी से आरजेडी का पुराना गठबंधन है और चुनाव के वक्त आरजेडी अपने सभी संहयोगियों का सम्मान करती है.
कांग्रेस नेता के बयान को RJD ने किया खारिज
दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस पार्टी के स्क्रिनंग कमेटी के चेयरमैन अभिनश पांडे ने बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि यदि गठबंधन में सम्मान जनक सीट नहीं मिला, तो पार्टी सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है और चुनाव भी लड़ सकती है. कांग्रेस नेता के इस बयान को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने खंडन करते हुए कहा कि अभी तो सीटो का बटंवारा ही नहीं हुआ है, तो इसमे सम्मान की क्या बात है और कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई नया गठबंधन नहीं है. कांग्रेस और राजद मात्र एक ऐसी पार्टी है जिसमे दोनों की विचारधारा एक है. इसलिए दोनों का गठबंधन मजबूत है.
महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे तेजस्वी
कांग्रेस नेताओं के तरफ से बार-बार तेजस्वी को सीएम मानने से इंकार करने के सवाल पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी ही तेजस्वी यादव के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है, तो इनके बयान का कोई मतलब नहीं बनता है. चुनाव है अखबारों में अपना चेहरा छपने के लिए नेता बयान दे रहे है. इसलिए इसका कोई मतलब ही नहीं बनता है. महागठबंधन का नेतृत्व सिर्फ तेजस्वी यादव ही करेंगे.