ETV Bharat / state

IRCTC घोटाला मामला: RJD ने जताया कोर्ट पर भरोसा, कहा- न्याय जरूर मिलेगा - lalu yadav

आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में लालू प्रसाद यादव एंड फैमिली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. आरजेडी को भरोसा है कि कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आएगा.

तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी का कोलाज
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 4:41 PM IST

पटना: बहुचर्चित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सुनवाई के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने कोर्ट पर पूरा भरोसा जताया है. राजद ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमें कानून पर पूरा भरोसा है. कानून अपना काम कर रहा है. हम लोगों को पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा. भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. हमारे नेता लालू और तेजस्वी यादव हैं और हम सभी अपने आप को लालू और तेजस्वी मानते हैं.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बयान

अगली सुनवाई 5 अगस्त को

बता दें कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई ने आरोप तय करने के लिए कोर्ट में अपना पक्ष रखा. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को मुकर्रर की. इस मामले की सुनवाई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई.

तेजस्वी की अर्जी रिजेक्ट

इससे पहले इस मामले में तेजस्वी यादव की तरफ से अर्जी लगाकर ईडी के ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की गयी थी. कोर्ट में पेशी के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि जब तक सीबीआई के पास मामला चल रहा है, और ट्रायल पर आदेश नहीं आता है, तब तक ईडी आरोपों पर बहस न करे. हालांकि कोर्ट ने इसे अस्वीकार कर दिया था.

क्या है आईआरसीटीसी घोटाला
गौरतलब है कि यूपीए 1 की सरकार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. उनके कार्यकाल में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) रांची और पुरी के दो होटल की देखरेख का जिम्मा सुजाता होटल्स नाम की कंपनी को दिया गया था. आरोप है कि सुजाता होटल के बदले लालू परिवार की लारा कंपनी को पटना में तीन एकड़ जमीन दी गई थी. इससे संबंधित सीबीआई और ईडी ने मुकदमा दर्ज कर लालू परिवार से पूछताछ भी कर चुकी है.

पटना: बहुचर्चित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सुनवाई के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने कोर्ट पर पूरा भरोसा जताया है. राजद ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमें कानून पर पूरा भरोसा है. कानून अपना काम कर रहा है. हम लोगों को पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा. भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. हमारे नेता लालू और तेजस्वी यादव हैं और हम सभी अपने आप को लालू और तेजस्वी मानते हैं.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बयान

अगली सुनवाई 5 अगस्त को

बता दें कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई ने आरोप तय करने के लिए कोर्ट में अपना पक्ष रखा. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को मुकर्रर की. इस मामले की सुनवाई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई.

तेजस्वी की अर्जी रिजेक्ट

इससे पहले इस मामले में तेजस्वी यादव की तरफ से अर्जी लगाकर ईडी के ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की गयी थी. कोर्ट में पेशी के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि जब तक सीबीआई के पास मामला चल रहा है, और ट्रायल पर आदेश नहीं आता है, तब तक ईडी आरोपों पर बहस न करे. हालांकि कोर्ट ने इसे अस्वीकार कर दिया था.

क्या है आईआरसीटीसी घोटाला
गौरतलब है कि यूपीए 1 की सरकार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. उनके कार्यकाल में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) रांची और पुरी के दो होटल की देखरेख का जिम्मा सुजाता होटल्स नाम की कंपनी को दिया गया था. आरोप है कि सुजाता होटल के बदले लालू परिवार की लारा कंपनी को पटना में तीन एकड़ जमीन दी गई थी. इससे संबंधित सीबीआई और ईडी ने मुकदमा दर्ज कर लालू परिवार से पूछताछ भी कर चुकी है.

Intro:आईआरसीटीसी होटल मामले में तेजस्वी और लालू राबड़ी समेत कई आरोपियों पर सुनवाई चल रही है 5 अगस्त को अगली सुनवाई होनी है इधर राष्ट्रीय जनता दल ने कोर्ट पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा है कानून अपना काम कर रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा।


Body:राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमें कानून पर पूरा भरोसा है। कानून अपना काम कर रहा है और हम लोगों को पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा। वही इससे पार्टी पर होने वाले प्रभाव को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि इसका कोई प्रभाव पार्टी पर नहीं पड़ने वाला। हमारे नेता लालू और तेजस्वी यादव हैं और हम सभी अपने आप को लालू और तेजस्वी मानते हैं।


Conclusion:भाई वीरेन्द्र राजद विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.