पटनाः राजद के राज्यसभा सांसद और देश के दिग्गज वकीलों में शुमार राम जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. देश के कई चर्चित केस लड़ चुके जेठमलानी काफी समय से बीमार चल रहे थे और आखिरकार रविवार को राम जेठमलानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
जेठमलानी की गिनती देश के सबसे बेहतरीन वकीलों में होती है. उन्होंने अपने करियर में देश के दिग्गज नेताओं का केस लड़ा और जीते थे. जेठमलानी दिग्गज वकील के साथ-साथ केंद्रीय कानून मंत्री भी रह चुके थे. दिवंगत राम जेठमलानी पिछले दो हफ्ते से गंभीर तौर पर बीमार थे.
लालू और अमित शाह का लड़ा था केस
गौरतलब है कि राम जेठमलानी पूर्व पीएम राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों का भी केस लड़ चुके थे. इसके अलावा चारा घोटाला मामले में आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भी केस उन्होंने लड़ा था. साथ ही संसद पर अटैक मामले में अफजल गुरु और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में गृह मंत्री अमित शाह का केस भी राम जेठमलानी लड़ चुके थे.