पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वार जारी है. आरजेडी ने एक नया पोस्टर जारी कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने प्रदेश कार्यालय के सामने एक बड़ा सा पोस्टर लगाया है, जिसमें नीतीश सरकार से कुल सात सवाल पूछे गए हैं.
आरजेडी ने पोस्टर के जरिए मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और अपराध को लेकर सवाल किया है. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी के पीछे छिपा दिखाया गया है. इस बार पोस्टर में सिर्फ और सिर्फ सवाल किया गया है और वर्तमान में बिहार की समस्या को प्रमुखता से दिखाए जाने की कोशिश की गई है.
क्या होगा जेडीयू का जवाब?
बिहार में जेडीयू और आरजेडी लगातार पोस्टरों के जरिए एक दूसरे पर हमलावर रही है. आरजेडी के जारी किए गए पोस्टर पर जेडीयू ने भी पलटवार करते हुए पोस्टर जारी किए हैं. देखना होगा कि इस बार आरजेडी के जारी पोस्टर पर जेडीयू कैसा जवाबी पोस्टर जारी करती है.