नई दिल्ली/ पटना: देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली एम्स में इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है. उनकी हालत अभी स्थिर है. उन्हें अब कार्डियक सेंटर के आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें ठीक होने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा. अभी लालू की हालत बेहतर है.
23 जनवरी को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे लालू
लालू प्रसाद यादव को रांची से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाकर 23 जनवरी की रात 9:38 बजे एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लालू को दिल और किडनी की गंभीर बीमारी है. जिस वक्त उन्हें एम्स लाया गया था तब उन्हें निमोनिया की शिकायत थी.
एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व में लगातार लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है. इसके अलावा नेफ्रोलॉजी और पल्मोनरी मेडिसिन के डॉक्टर भी उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं और अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव पहले के मुकाबले अब काफी ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- 'आजादी पत्र' से लालू को मिलेगी रिहाई या है सहानुभूति Politics, आप भी समझिए
लालू के खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामले
लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामले चल रहे हैं. चार मामलों में उन्हें सजा मिली है. तीन मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल गयी है. एक मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है.