ETV Bharat / state

RJD Poster In Patna: 'कब तक होगा देश की बेटियों का चीरहरण'- मणिपुर को लेकर मोदी सरकार पर RJD का निशाना - पटना में राजद ने लगाया पोस्टर

बिहार में पोस्टर के जरिए सियासत खूब होती है. अब मणिपुर में हुई घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया है.

पोस्टर के जरिए मणिपुर को लेकर मोदी सरकार पर निशाना
पोस्टर के जरिए मणिपुर को लेकर मोदी सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 7:16 AM IST

पटना में राजद ने लगाया पोस्टर

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए मणिपुर में जो घटना हुई है, उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करने की कोशिश आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की है. पोस्टर में सबसे ऊपर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई गई है, जो की गद्दी पर बैठे हैं. उसके तुरंत नीचे एक औरत की तस्वीर है उसके बाद दुर्योधन की तस्वीर बनाकर उसे औरत का चीर हरण करते हुए दिखाया गया है.

ये भी पढ़ेंः RJD Poster Politics: 'मोदी वाशिंग पाउडर.. हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी', RJD का पोस्टर वार

पोस्टर के जरिए राजद का सवालः पोस्टर की ऊपरी किनारा में संसद भवन की तस्वीर भी बनाई गई है. पोस्टर में लिखा गया है कि कब तक देश की बेटियों का चीर हरण होता रहेगा और आप धृतराष्ट्र की तरह देखते रहेंगे मोदी जी, राजद कार्यकर्ताओं ने सीधा सवाल किया है कि मणिपुर में 3 महीने से हिंसा हो रही है और हिंसा के बाद चीर हरण जैसी बड़ी घटना हुई है. बावजूद इसके डबल इंजन की सरकार इसको रोकने में विफल साबित हो रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है.

पीएम मोदी पर साधा निशानाः राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले मोदी जी को देश नहीं दिखता है उन्होंने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से चीज हरण की घटना हुई है एक घटना का वीडियो वायरल हुआ और उसको लेकर जब सुप्रीम कोर्ट ने डांट फटकार लगाई, तब जाकर सरकार की नींद खुली है ऐसी कई घटना मणिपुर में लगातार हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश भ्रमण करने में लगे हैं.

"पीएम को अपने देश की बेटियों का चिंता नहीं है और यही कारण है कि हम लोगों ने आज पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री को याद दिलाने की कोशिश की है कि आपका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा कहां चला गया. पहलवान महिला के साथ जिस तरह की बदसलूकी की हुई कई दिनों तक वह लोग धरना पर बैठे रहे लेकिन बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक नहीं हुई"- भाई अरुण, प्रदेश महासचिव, राजद

बेटियों के साथ हो रहा अन्याय : प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा कि पोस्टर के जरिए हम लोग सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हैं, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अपने बात पर कायम रहना चाहिए और कहीं ना कहीं देश के बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है. उसको लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.

पटना में राजद ने लगाया पोस्टर

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए मणिपुर में जो घटना हुई है, उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करने की कोशिश आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की है. पोस्टर में सबसे ऊपर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई गई है, जो की गद्दी पर बैठे हैं. उसके तुरंत नीचे एक औरत की तस्वीर है उसके बाद दुर्योधन की तस्वीर बनाकर उसे औरत का चीर हरण करते हुए दिखाया गया है.

ये भी पढ़ेंः RJD Poster Politics: 'मोदी वाशिंग पाउडर.. हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी', RJD का पोस्टर वार

पोस्टर के जरिए राजद का सवालः पोस्टर की ऊपरी किनारा में संसद भवन की तस्वीर भी बनाई गई है. पोस्टर में लिखा गया है कि कब तक देश की बेटियों का चीर हरण होता रहेगा और आप धृतराष्ट्र की तरह देखते रहेंगे मोदी जी, राजद कार्यकर्ताओं ने सीधा सवाल किया है कि मणिपुर में 3 महीने से हिंसा हो रही है और हिंसा के बाद चीर हरण जैसी बड़ी घटना हुई है. बावजूद इसके डबल इंजन की सरकार इसको रोकने में विफल साबित हो रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है.

पीएम मोदी पर साधा निशानाः राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले मोदी जी को देश नहीं दिखता है उन्होंने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से चीज हरण की घटना हुई है एक घटना का वीडियो वायरल हुआ और उसको लेकर जब सुप्रीम कोर्ट ने डांट फटकार लगाई, तब जाकर सरकार की नींद खुली है ऐसी कई घटना मणिपुर में लगातार हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश भ्रमण करने में लगे हैं.

"पीएम को अपने देश की बेटियों का चिंता नहीं है और यही कारण है कि हम लोगों ने आज पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री को याद दिलाने की कोशिश की है कि आपका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा कहां चला गया. पहलवान महिला के साथ जिस तरह की बदसलूकी की हुई कई दिनों तक वह लोग धरना पर बैठे रहे लेकिन बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक नहीं हुई"- भाई अरुण, प्रदेश महासचिव, राजद

बेटियों के साथ हो रहा अन्याय : प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा कि पोस्टर के जरिए हम लोग सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हैं, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अपने बात पर कायम रहना चाहिए और कहीं ना कहीं देश के बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है. उसको लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Jul 24, 2023, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.