ETV Bharat / state

RJD Poster In Patna: 'घोटालेबाज की साथी और परिवारवाद की पोषक मोदी सरकार', केंद्र सरकार पर आरजेडी का तंज - बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स

राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स भी काफी होती है. जहां पोस्टर के जरिए पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर निशाना साधते हैं. एक बार आरजेडी ने पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उसे परिवारवाद का पोषक और घोटालेबाजों का साथी बताया है.

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राजद का पोस्टर
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राजद का पोस्टर
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 3:37 PM IST

आरजेडी का मोदी सरकार पर पोस्टर के जरिए तंज

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. आरजेडी कार्यालय के बाहर एक राजद कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें लिखा है- 'बिहार की जनता करे पुकार भारत छोड़े एनडीए सरकार'. पोस्टर में नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है और मोदी के तस्वीर के इर्द गिर्द कई नेताओं की तस्वीर लगी है, जिन पर घोटाले का आरोप है. पोस्टर के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि मोदी सरकार घोटालेबाज की साथी है और सबसे ज्यादा परिवारवाद का पोषक और मंहगाई बढ़ाने वाली सरकार है.

ये भी पढ़ेंः RJD Poster In Patna: 'कब तक होगा देश की बेटियों का चीरहरण'- मणिपुर को लेकर मोदी सरकार पर RJD का निशाना

मोदी सरकार को घोटालेबाजों का साथी बतायाः पोस्टर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तस्वीर लगाकर व्यापम घोटाले की चर्चा की गई है. अजीत पवार की तस्वीर लगाकर सिंचाई घोटाला की बात कही गई है तो बिमलेंदु अधिकारी का तस्वीर लगाकर शारदा घोटाला का जिक्र किया गया है. कई नेता जो आज नरेंद्र मोदी के साथ हैं और घोटाले के आरोपित हैं, पोस्टर में उसकी तस्वीर लगाकर घोटाले का जिक्र किया गया है. साथ ही मंहगाई की चर्चा भी की गई है.

आरजेडी ने पोस्टर में किया परिवारवाद का जिक्र: इस पोस्टर में परिवारवाद का भी जिक्र किया गया है और लिखा गया है कि सबसे जायदा परिवारवाद बीजेपी में हैं, जिसमें प्रमोद महाजन के परिवार से लेकर पियूष गोयल के परिवार की चर्चा की गई है. पोस्टर में ये भी बताया गया है कि यूपीए सरकार के गैस सिलेंडर 350 रुपये था, जो बढ़कर 1200 रुपये हो गई है. पेट्रोल की कीमत 65 रुपये से बढ़कर 107 रुपये हो गई है. टमाटर को कीमत बेतहाशा बढ़ रही है. खाने पीने के समान लगातार मंहगा हुआ है. यही मोदी की सरकार है.

'सबसे ज्यादा मंहगाई मोदी सरकार में बढ़ी है': राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने यह पोस्टर लगाया है और उन्होंने कहा है कि जिस तरह से लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री ने बातें कही हैं, उसी के जवाब में यह पोस्टर उनलोगों ने लगाया है. सबसे ज्यादा परिवारवाद अगर किसी पार्टी में है, तो भारतीय जनता पार्टी में है और सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी लोग अगर किसी के साथ हैं तो वह मोदी जी के साथ हैं. सबसे ज्यादा मंहगाई अगर बढ़ी है तो वह मोदी सरकार में बढ़ी है.

"पोस्टर के जरिए हम जनता को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि देश को मोदी सरकार कहां ले जा रही है. किस तरह का काम कर रही है. बिहार की जनता चाहती है कि जल्द से जल्द देश से मोदी सरकार की विदाई हो जाए और उसको लेकर जनता के निर्णय के आधार पर ही विपक्षी दल एकजुट हुए हैं. अब वह समय आ गया है जब मोदी सरकार का विदाई होगी. लोगों के बीच हम मोदी सरकार के जुमलेबाजी को समझाने का काम कर रहे हैं"- भाई अरुण, प्रदेश महासचिव, राजद

पीएम मोदी के भाषण के जवाब में लगाया पोस्टरः प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ऐसी पार्टी है, जो चाहती है कि गरीब आम आदमी किसान सब खुशहाल रहे और सबको सरकारी योजना का लाभ मिले. पूंजीपति की सरकार नहीं हो, इसीलिए हम लोग लगातार मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं. मोदी सरकार की नीति जो कि जनता विरोधी है उसे जनता तक पहुंचाने का काम हम लोग करते रहेंगे. कुल मिलाकर देखें तो नरेंद्र मोदी के भाषण के जवाब में ही इस पोस्ट के जरिए राष्ट्रीय जनता दल ने तंज कसा है.

आरजेडी का मोदी सरकार पर पोस्टर के जरिए तंज

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. आरजेडी कार्यालय के बाहर एक राजद कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें लिखा है- 'बिहार की जनता करे पुकार भारत छोड़े एनडीए सरकार'. पोस्टर में नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है और मोदी के तस्वीर के इर्द गिर्द कई नेताओं की तस्वीर लगी है, जिन पर घोटाले का आरोप है. पोस्टर के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि मोदी सरकार घोटालेबाज की साथी है और सबसे ज्यादा परिवारवाद का पोषक और मंहगाई बढ़ाने वाली सरकार है.

ये भी पढ़ेंः RJD Poster In Patna: 'कब तक होगा देश की बेटियों का चीरहरण'- मणिपुर को लेकर मोदी सरकार पर RJD का निशाना

मोदी सरकार को घोटालेबाजों का साथी बतायाः पोस्टर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तस्वीर लगाकर व्यापम घोटाले की चर्चा की गई है. अजीत पवार की तस्वीर लगाकर सिंचाई घोटाला की बात कही गई है तो बिमलेंदु अधिकारी का तस्वीर लगाकर शारदा घोटाला का जिक्र किया गया है. कई नेता जो आज नरेंद्र मोदी के साथ हैं और घोटाले के आरोपित हैं, पोस्टर में उसकी तस्वीर लगाकर घोटाले का जिक्र किया गया है. साथ ही मंहगाई की चर्चा भी की गई है.

आरजेडी ने पोस्टर में किया परिवारवाद का जिक्र: इस पोस्टर में परिवारवाद का भी जिक्र किया गया है और लिखा गया है कि सबसे जायदा परिवारवाद बीजेपी में हैं, जिसमें प्रमोद महाजन के परिवार से लेकर पियूष गोयल के परिवार की चर्चा की गई है. पोस्टर में ये भी बताया गया है कि यूपीए सरकार के गैस सिलेंडर 350 रुपये था, जो बढ़कर 1200 रुपये हो गई है. पेट्रोल की कीमत 65 रुपये से बढ़कर 107 रुपये हो गई है. टमाटर को कीमत बेतहाशा बढ़ रही है. खाने पीने के समान लगातार मंहगा हुआ है. यही मोदी की सरकार है.

'सबसे ज्यादा मंहगाई मोदी सरकार में बढ़ी है': राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने यह पोस्टर लगाया है और उन्होंने कहा है कि जिस तरह से लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री ने बातें कही हैं, उसी के जवाब में यह पोस्टर उनलोगों ने लगाया है. सबसे ज्यादा परिवारवाद अगर किसी पार्टी में है, तो भारतीय जनता पार्टी में है और सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी लोग अगर किसी के साथ हैं तो वह मोदी जी के साथ हैं. सबसे ज्यादा मंहगाई अगर बढ़ी है तो वह मोदी सरकार में बढ़ी है.

"पोस्टर के जरिए हम जनता को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि देश को मोदी सरकार कहां ले जा रही है. किस तरह का काम कर रही है. बिहार की जनता चाहती है कि जल्द से जल्द देश से मोदी सरकार की विदाई हो जाए और उसको लेकर जनता के निर्णय के आधार पर ही विपक्षी दल एकजुट हुए हैं. अब वह समय आ गया है जब मोदी सरकार का विदाई होगी. लोगों के बीच हम मोदी सरकार के जुमलेबाजी को समझाने का काम कर रहे हैं"- भाई अरुण, प्रदेश महासचिव, राजद

पीएम मोदी के भाषण के जवाब में लगाया पोस्टरः प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ऐसी पार्टी है, जो चाहती है कि गरीब आम आदमी किसान सब खुशहाल रहे और सबको सरकारी योजना का लाभ मिले. पूंजीपति की सरकार नहीं हो, इसीलिए हम लोग लगातार मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं. मोदी सरकार की नीति जो कि जनता विरोधी है उसे जनता तक पहुंचाने का काम हम लोग करते रहेंगे. कुल मिलाकर देखें तो नरेंद्र मोदी के भाषण के जवाब में ही इस पोस्ट के जरिए राष्ट्रीय जनता दल ने तंज कसा है.

Last Updated : Aug 18, 2023, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.