पटना: 3 फरवरी को हुई कांग्रेस की जनआंकाक्षा रैली को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस इसे सफल बताते हुए अपनी बढ़ती ताकत का हवाला दे रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता इसे महाफ्लॉप करार दे रहे हैं. कांग्रेस के इस दावे पर राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में आरजेडी बड़े भाई के रूप में है और हम साथ मिलकर एनडीए का सफाया करेंगे.
जनआकांक्षा रैली को सफल बताते हुए कांग्रेसी नेता बिहार में फिर से अपने उभार की बात कह रहे हैं. हालांकि सीट शेयरिंग पर अभी भी महागठबंधन के नेता गोलमोल जवाब दे रहे हैं. रैली के बाद कांग्रेस की तरफ से सीट शेयरिंग में ज्यादा हिस्सेदारी की भी बात सामने आ रही है. लेकिन अभी तक किसी की तरफ से स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.
'साथ मिलकर एनडीए का करेंगे सफाया'
वहीं, राजद नेता व प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का कहना है कि केंद्र में कांग्रेस विपक्ष की तरफ से बड़े भाई की भूमिका में है जबकि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी राजद है और आरजेडी ही बड़े भाई की भूमिका में है. उनका कहना है कि बिहार में राजद महागठबंधन के सभी घटक दलों से कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और एनडीए को सत्ता से बेदखल करेगी.
रालोसपा ने राहुल गांधी को बताया PM का उम्मीदवार
उधर रालोसपा के प्रदेश महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी ने कांग्रेस के अधिक सीट के दावे पर कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस की ही नहीं बल्कि पूरे महागठबंधन की ताकत बढ़ी है. सीट शेयरिंग पर सब मिल बैठ कर फैसला करेंगे और चुनाव में जीत हासिल करेंगे. रालोसपा नेता ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद का योग्य उम्मीदवार भी बताया है.