ETV Bharat / state

RJD का 25वां स्थापना दिवस: दुल्हन की तरह सजा पार्टी कार्यालय, लालू प्रसाद यादव आज करेंगे उद्घाटन - News related to the foundation day of RJD

राजद (RJD) सोमवार को अपना 25वां स्थापना दिवस (RJD Foundation Day) मनाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) वर्चुअली इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम से पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यालय को दूधिया हरी रोशनी से सजाया गया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:14 AM IST

पटना: राजद (RJD) सोमवार को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) वर्चुअल इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. स्थापना दिवस ( RJD Foundation Day ) के पहले कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. राजद कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अलावा देशभर के राजद कार्यकर्ता ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ेंगे. जहां लालू प्रसाद यादव अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- हम सरकार नहीं गिराएंगे, गिरी हुई सरकार खुद गिर जाएगी: तेजस्वी यादव

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
पार्टी के इस कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पार्टी के जितने भी विधायक अपने क्षेत्र से ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ेंगे. साथ ही जो पटना में रहने वाले राजद के कार्यकर्ता हैं. वह पार्टी कार्यालय आएंगे. इससे पहले रविवार की संध्या पर पार्टी कार्यालय को पूरी तरह से लाइट से सजा दिया गया है. हर तरफ दूधिया हरी रोशनी में पार्टी कार्यालय खिल रहा है. तैयारी को लेकर पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.

देखिए रिपोर्ट

लालू यादव करेंगे उद्घाटन
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तैयारी पूरी हो गई है. लंबे समय बाद लालू प्रसाद यादव इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. अपने पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव को सुनने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम एक बार फिर अपने पार्टी के नेता को सुनेंगे. सभी बिंदुओं पर इस कार्यक्रम में चर्चा भी होगी.

दुल्हन की तरह सजा राजद कार्यालय
दुल्हन की तरह सजा राजद कार्यालय

''सोमवार को हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अब हमारी पार्टी जवान हो गई है. युवाओं के सहारे आगे बढ़ेगी. हमारे पार्टी के नेता तेजस्वी यादव भी युवा हैं. युवा नेतृत्व का बल हमारे पास है.''- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

हर तरफ दूधिया हरी रोशनी
हर तरफ दूधिया हरी रोशनी

सत्ता पक्ष के नेताओं ने उठाया सवाल
राजद अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है, लेकिन पार्टी कार्यालय के बाहर जितने भी बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं, उसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को छोड़कर किसी भी बड़े नेता की तस्वीर नहीं है. सत्ता पक्ष के नेता इस पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं. जिसको लेकर पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो हमारी पार्टी का नेतृत्व करता है, उसकी तस्वीर मुख्य होती है. लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री हैं और पार्टी का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं, उनकी तस्वीर है.

राजद का 25वां स्थापना दिवस
राजद का 25वां स्थापना दिवस

ये भी पढ़ें- अंदरखाने 'खेला' हो गया क्या! तेजस्वी ने फिर कहा, 'गिरी हुई सरकार का गिरना तय'

राजद नेताओं का संकल्प
बाहर जितने भी छोटी-बड़ी तस्वीर लगी है, उनमें सभी नेताओं की तस्वीर है. यहां तक तेज प्रताप यादव को भी पोस्टर में रखा गया है. लेकिन हमारे विरोधियों को यह सब नहीं दिखता है. वह अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 25वें स्थापना दिवस पर हम लोग हुंकार भरेंगे. वर्तमान की बिहार सरकार हो या केंद्र की सरकार उसको उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लेंगे.

पटना: राजद (RJD) सोमवार को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) वर्चुअल इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. स्थापना दिवस ( RJD Foundation Day ) के पहले कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. राजद कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अलावा देशभर के राजद कार्यकर्ता ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ेंगे. जहां लालू प्रसाद यादव अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- हम सरकार नहीं गिराएंगे, गिरी हुई सरकार खुद गिर जाएगी: तेजस्वी यादव

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
पार्टी के इस कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पार्टी के जितने भी विधायक अपने क्षेत्र से ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ेंगे. साथ ही जो पटना में रहने वाले राजद के कार्यकर्ता हैं. वह पार्टी कार्यालय आएंगे. इससे पहले रविवार की संध्या पर पार्टी कार्यालय को पूरी तरह से लाइट से सजा दिया गया है. हर तरफ दूधिया हरी रोशनी में पार्टी कार्यालय खिल रहा है. तैयारी को लेकर पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.

देखिए रिपोर्ट

लालू यादव करेंगे उद्घाटन
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तैयारी पूरी हो गई है. लंबे समय बाद लालू प्रसाद यादव इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. अपने पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव को सुनने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम एक बार फिर अपने पार्टी के नेता को सुनेंगे. सभी बिंदुओं पर इस कार्यक्रम में चर्चा भी होगी.

दुल्हन की तरह सजा राजद कार्यालय
दुल्हन की तरह सजा राजद कार्यालय

''सोमवार को हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अब हमारी पार्टी जवान हो गई है. युवाओं के सहारे आगे बढ़ेगी. हमारे पार्टी के नेता तेजस्वी यादव भी युवा हैं. युवा नेतृत्व का बल हमारे पास है.''- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

हर तरफ दूधिया हरी रोशनी
हर तरफ दूधिया हरी रोशनी

सत्ता पक्ष के नेताओं ने उठाया सवाल
राजद अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है, लेकिन पार्टी कार्यालय के बाहर जितने भी बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं, उसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को छोड़कर किसी भी बड़े नेता की तस्वीर नहीं है. सत्ता पक्ष के नेता इस पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं. जिसको लेकर पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो हमारी पार्टी का नेतृत्व करता है, उसकी तस्वीर मुख्य होती है. लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री हैं और पार्टी का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं, उनकी तस्वीर है.

राजद का 25वां स्थापना दिवस
राजद का 25वां स्थापना दिवस

ये भी पढ़ें- अंदरखाने 'खेला' हो गया क्या! तेजस्वी ने फिर कहा, 'गिरी हुई सरकार का गिरना तय'

राजद नेताओं का संकल्प
बाहर जितने भी छोटी-बड़ी तस्वीर लगी है, उनमें सभी नेताओं की तस्वीर है. यहां तक तेज प्रताप यादव को भी पोस्टर में रखा गया है. लेकिन हमारे विरोधियों को यह सब नहीं दिखता है. वह अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 25वें स्थापना दिवस पर हम लोग हुंकार भरेंगे. वर्तमान की बिहार सरकार हो या केंद्र की सरकार उसको उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लेंगे.

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.