ETV Bharat / state

नीतीश सीएम पद या गृह विभाग छोड़ें- RJD - RJD

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि बिहार में अपराधी बैखोफ हैं. पुलिस से उनको डर नहीं है. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको सीएम की कुर्सी से प्रेम है. इसलिए नहीं छोड़ते.

आरजेडी प्रवक्ता
आरजेडी प्रवक्ता
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 1:22 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 6:50 AM IST

नयी दिल्ली/पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर फेल साबित हो रहे हैं. गृह मंत्री के तौर पर भी विफल हैं. बिहार में एक के बाद एक लगातार अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इनके सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.

देखें रिपोर्ट

अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, पुलिस से डर नहीं
उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रहे रुपेश सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को 15 दिन हो गए, लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया कि किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. आज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अफजर शमसी को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस से उनको डर नहीं है.

पढ़ें: विपक्ष की बयानबाजी गलत, बिहार में पकड़े जा रहे हैं अपराधी, पुलिस भी है एक्टिव- JDU सांसद

नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से बहुत प्रेम
नवल किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें. वैसे उनको सीएम कुर्सी से बहुत प्रेम है. वो सीएम का पद नहीं छोड़ते तो कम से कम गृह मंत्रालय छोड़ें. गृह मंत्रालय उनसे बिलकुल नहीं संभाल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी आपराधिक घटना होती है तो बीजेपी उसकी कड़ी निंदा करती है. यह बोलकर पल्ला झाड़ लेने से पर काम नहीं चलेगा. सरकार में वो भी शामिल है.

नयी दिल्ली/पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर फेल साबित हो रहे हैं. गृह मंत्री के तौर पर भी विफल हैं. बिहार में एक के बाद एक लगातार अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इनके सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.

देखें रिपोर्ट

अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, पुलिस से डर नहीं
उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रहे रुपेश सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को 15 दिन हो गए, लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया कि किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. आज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अफजर शमसी को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस से उनको डर नहीं है.

पढ़ें: विपक्ष की बयानबाजी गलत, बिहार में पकड़े जा रहे हैं अपराधी, पुलिस भी है एक्टिव- JDU सांसद

नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से बहुत प्रेम
नवल किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें. वैसे उनको सीएम कुर्सी से बहुत प्रेम है. वो सीएम का पद नहीं छोड़ते तो कम से कम गृह मंत्रालय छोड़ें. गृह मंत्रालय उनसे बिलकुल नहीं संभाल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी आपराधिक घटना होती है तो बीजेपी उसकी कड़ी निंदा करती है. यह बोलकर पल्ला झाड़ लेने से पर काम नहीं चलेगा. सरकार में वो भी शामिल है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 6:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.