पटना: आज नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी राष्ट्रीय परिषद की बैठक (RJD National Council Meeting in Delhi) हुई. जहां लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौंपा गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को आरजेडी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार को मूली की तरह देश से उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल एक साथ आएं. जो दल साथ नहीं आएंगे, उन्हें देश की जनता माफ नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ेंः लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास
"आज देश में इमरजेंसी जैसी हालात हैं. भाजपा के राज में हमको गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. देश के लोकतंत्र और संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है. आरएसएस के संविधान को लागू किया जा रहा है. मंडल वर्सेस कमंडल की लड़ाई में ये लोग कमंडल लेकर निकले थे. बाद में लोग झुक गए और रिजर्वेशन को मानना पड़ा. यह लोग शुरू में यह बोलते थे कि जात पात फैला रहे हैं. इसकी परवाह हम लोगों ने नहीं किया. आज देश भर में हमलोगों को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना है. इसीलिए दिल्ली में हमने महाधिवेशन बुलाया.फिर हम लोग अलग-अलग राज्यों में भी मनाएंगे"- लालू यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल
'देश के लिए एकजुट होने की जरूरत': वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा हुकूमत में बैठे लोग देश के संविधान और देश का लोकतंत्र तबाह करने में लगे हुए हैं, हम 2024 के चुनौती को स्वीकार करते हैं, जिसके लिए तालकटोरा से ताल ठोकने आए हैं. विपक्षी पार्टियों की सरकार गिराने में जुटे हुए थे भाजपा के लोग, बिहार की धरती में लालू जी ने भाजपा को ही बाहर कर दिया. बिहार में सात दल एक साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं, भाजपा अकेले खड़ी है. बिहार में जो हुआ है उससे देश में उम्मीद जगी है, अब लोग कह रहे हैं कि जो बिहार में हुआ वो देश में भी हो सकता है. देश के सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे. पने अपने निजी महत्वाकांक्षाओं को अलग कर देश के लिये एकजुट होने की जरूरत है.
''देश के प्रधानमंत्री 75 साल में चाय के दुकान से प्रधानमंत्री बन गये, लेकिन उनके आठ साल के सरकार में एमबीए किया हुआ लड़का चाय के दुकान चलाने पहुंच गया. ऐसे में जानता को फैसला करना है कि देश को एकजुट रखना है या तोड़ना है. मोदी सरकार संविधान की जगह आरएसएस का एजेंडा लागू करने में लगी है. ये सरकार महंगाई और बेरोजारी से जनता को मार रही है.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
ये भी पढ़ें: RJD में बढ़ा तेजस्वी का कद: लालू यादव ने कहा- 'अब से महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ तेजस्वी ही बोलेंगे'