पटना: गुरुवार से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दोनों ही गठबंधनों में गठक दलों के बीच सीटों को लेकर पेच फंस रहा है.
महागठबंधन में सब ठीक रहेगा- मनोज झा
पटना पहुंचे आरजेडी प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने दावा किया कि महागठबंधन में सब ठीक रहेगा. कोई भी गठबंधन घंटे भर में तैयार नहीं हो जाता. एनडीए की ओर इशारा करते हुए कहा कि उधर भी यही हाल है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीट शेयरिंग, उम्मीदवार, सामाजिक आधार समूह और ऐहतिहासिक संदर्भ को लेकर ताल-मेल बैठाने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन सब ठीक हो जाएगा.
एक से दो दिनों में स्थिति होगी स्पष्ट- भोला यादव
वहीं, आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि सिंबल बंटना शुरू हो गया है और सीट शेयरिंग भी सही समय पर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एक से दो दिनों में सभी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.