पटना: पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी प्रकरण में विपक्ष का तेवर अभी भी तल्ख है. आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी का साफ कहना है कि जिस तरह से सरकारी कार्यक्रम में उनके भाई शरीक हुए और अधिकारी भी मौजूद रहे. निश्चत तौर पर यह बड़ी गलती है.
उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी प्रकरण में सदन में आवाज उठाया गया था. मंत्री आए और सदन से चले गए. अभी स्थित खराब है वह सदन में किसी भी तरह का जवाब नहीं दिए. मंत्री मुकेश सहनी बाहर जाकर मीडिया वाले से कुछ भी सवालों का जवाब दें. सीएम नीतीश कुमार को ऐसे मंत्री को पद से बर्खास्त करे.
पढ़ें: सहनी प्रकरण पर तेजस्वी का तंज: 'मुख्यमंत्री बिजी रहे, तो अपनी जगह सदन में बेटे को भेज देंगे'
मंत्री की बर्खास्तगी की मांग चलता रहेगा
एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी का कहना था कि जब भी सदन में मंत्री आएंगे हम लोग इस सवाल को उठाएंगे. जब तक मंत्री की बर्खास्तगी नहीं होगी तब तक विपक्ष का यह मांग लगातार चलते रहेगा. विपक्ष ऐसे मंत्री को सदन में देखना नहीं चाहती है.
रावड़ी शासन काल को कर लें याद
वहीं, विपक्ष के इस तरह के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जब आरजेडी के राज में क्या क्या होता था जनता देखी हैं. राबड़ी देवी के बदले कौन शासन कर रहा था वो दिन आरजेडी को याद नहीं है और आज जरा सा चूक हुआ तो सवाल किए जा रहे है. राजद के सदस्य वो दिन भी याद करना चाहिए जब शासन जबर्दस्ती चलाया जाता था.