पटना: बीते 29 मई को गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने दर्जनों विधायकों को लेकर गोपालगंज मार्च के लिए निकले थे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें राबड़ी आवास के बाहर ही रोक लिया था और इस मामले में पटना के सचिवालय थाना में 32 आरजेडी नेताओं पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.
दरअसल, शनिवार को सभी आरजेडी नेताओं ने पटना के सचिवालय थाने पहुंच कर इस मामले में बेल ले लिया है. हालांकि आरजेडी के 3 विधायकों को कोरोना होने के कारण फिलहाल बेल नहीं मिल पाया है. गौरतलब हो कि गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस के विरोध में तेजस्वी यादव पटना से गोपालगंज अपने विधायकों के साथ 29 मई को मार्च करने वाले थे.
सभी आरजेडी नेताओं ने लिया बेल
हालांकि इस मार्च की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी थी और मार्च के दौरान तेजस्वी यादव जैसे ही राबड़ी आवास से बाहर निकले उनके घर के पास मौजूद पटना पुलिस की टीम ने उन्हें रोक दिया था. गौरतलब हो कि इस दौरान लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की भी आरजेडी नेताओं ने जमकर धज्जियां उड़ाई थी. इसी मामले को लेकर पटना के सचिवालय थाने में कुल 32 आरजेडी नेताओं पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में सभी 29 आरजेडी नेताओं ने पटना के सचिवालय थाने से बेल लिया है.