पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के परिवार में चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐश्वर्या राय के हंगामे के बाद अब आरजेडी विधायक शक्ति यादव ने सचिवालय थाने में ऐश्वर्या के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी पर डंडे से हमला किया और उन्हें कई आपत्तिजनक शब्द उनके सामने ही बोले हैं.
इन धाराओं के तहत हुआ केस दर्ज
आरजेडी विधायक शक्ति यादव ने ऐश्वर्या के खिलाफ कांड संख्या 327/19 के तहत केस दर्ज करवाते हुए आईपीसी की धारा 341, 323 504 और 506 के तहत केस दर्ज करवाया है.
ऐश्वर्या ने भी कराया है FIR
बता दें कि कई महीनों से लालू फैमली में पारिवारिक कलह जारी है. 15 दिसंबर ऐश्वर्या राय अपनी सास और पति पर दहेज उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. साथ ही तेजप्रताप, राबड़ी देवी और मीसा भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था.